अच्छे दोस्तों की पहचान क्या क्या होते है? अच्छे दोस्तों को पहचाने

0

Acha Dost:- एक अच्छा दोस्त हमारे जीवन को सवार सकता है और एक बुरा दोस्त हमारे जीवन को बर्बाद कर सकता है। एक अच्छे दोस्त को पहचान करना काफी जरुरी होता है।

अगर हमारे जीवन में अच्छा दोस्त नहीं होगा तो हमारा जीवन पूरा नहीं हो सकता है। काफी लोगो के काफी दोस्त होते है। उनके हर दोस्त उन्हें काफी अच्छे लगते है।

उनके एक अच्छे और बुरे दोस्त की पहचान नहीं होती है। लेकिन जब सब कुछ ख़त्म हो जाता है तब उन्हें पता चलता है कि उनके अच्छे दोस्त कौन से है कर बुरे दोस्त कौन से है।

जब समय हाथ से चला जाए उसके बाद अच्छे और बुरे दोस्त का पता लगाने से कोई फायदा नहीं होगा।

इसलिए समय रहते अच्छे और बुरे दोस्त का पता लगाना काफी जरुरी होता है।

यह भी पढ़े: खुश रहने के फायदे

अच्छे दोस्त की पहचान और निसानी

अच्छे दोस्त को पहचान काफी जरुरी होता है। अच्छे दोस्त की पहचान करने के कुछ तरीके होते है जिससे अच्छे दोस्त की पहचान की जा सकती है। जो अच्छे दोस्त की पहचान नहीं कर पाते है उन्हें बाद में पछताना पड़ता है।

अगर आपको भी अच्छे दोस्त की पहचान करनी है तो आपको कुछ तरीके पता होना चाहिए।

ऐसे उपाय जिससे एक अच्छे दोस्त की पहचान किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: अकेले खुश कैसे रहे

अच्छे दोस्त बुरे समय में साथ देते है

अच्छे दोस्त की पहली पहचान होती है कि वह बुरे समय में साथ देते है। अच्छे वह कितना भी बुरा समय क्यों न हो। इसके साथ इस बुरे समय में साथ देने में उन्हें कोई खतरा क्यों न हो फिर भी वह साथ देते है।

अगर आपके जीवन में भी कोई ऐसा दोस्त है जो आपके बुरे समय में साथ देता है तो आपका सच्चा और अच्छा दोस्त वही है।

अच्छा दोस्त बुरा करने से रोकता है

जो अच्छे दोस्त की दूसरी पहचान होती है कि वह किसी भी बुरे काम को करने से रोकते है। हमारे जीवन में कुछ ऐसे भी दोस्त होते है जो हम कुछ भी करते है तो हमे नहीं रोकते है।

चाहे अच्छा करे चाहे बुरा। लेकिन एक अच्छा दोस्त हमेसा अच्छा करने को कहता है और बुरा करने से रोकता है।

अच्छे दोस्त आपको सफल होते देखना चाहते है

जो काफी अच्छे दोस्त होते है वह हमें सफल होते देखना चाहते है। भले ही हम सफल होने के बाद हम उन्हें भूल जाए फिर भी वह हमे बस सफल होते देखना चाहते है। अच्छे दोस्त हमारे सफलता में पूरा योगदान देते है।

अच्छा दोस्त आपको अपना कीमती समय देता है

अच्छे दोस्त की यह भी एक पहचान है कि एक अच्छा दोस्त अपना कीमती समय देता है। जब उसे कुछ भी जरुरी काम होता है फिर भी आपके पास आपका दोस्त एक बार बुलाने से आ जाता है तो वही आपका अच्छा दोस्त है। सच्चे दोस्त की यह काफी अच्छी निशानी होती है।

अच्छा दोस्त हमेशा सच सामने रखता है

सच दोस्त की यह भी एक पहचान होता है कि वह हमेशा सच को सामने रखता है। कभी वह झुठ नहीं बोलेगा। आपके अंदर जो कमी होगी वह आपसे सीधे कहेगा।

वही आपकी जो अच्छाई होगी उसे भी सामने रखेगा। वही एक बुरा दोस्त आपको बस अच्छे गुण को बायेगा।

यह भी पढ़े: दुसरो की तारीफ करने का तरीका

अच्छा दोस्त कभी चुगली नहीं करता है

सच्चे दोस्त की यह भी एक पहचान होता है कि वह कभी चुगली नहीं करता है। वही एक झूठा दोस्त चुगली काफी तेजी से करता है।

वह हमारी बात को जानने के बाद दूसरे से कहता है और दूसरो की बात हम से। ऐसे दोस्त से जितना जल्द हो सके दुरी बना ले।

अच्छा दोस्त कभी खुद का बड़ा और हमे छोटा नहीं दिखता है

अच्छा दोस्त कभी खुद का बड़ा और हमे छोटा नहीं दिखता है
अच्छा दोस्त कभी खुद का बड़ा और हमे छोटा नहीं दिखता है

झूठे दोस्त किसी भी बात में खुद को सबसे बड़ा और दूसरे को सबसे छोटा दिखने की कोशिस करते है। वही एक अच्छा दोस्त कभी भी खुद को बड़ा दिखाने की कोसिस नहीं करता है।

वह सभी को एक बराबर ही समझता है। यह सच्चे और अच्छे दोस्त की पहचान होती है।

यह भी पढ़े: किसी के बारे में कैसे जाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here