किस तरह से आप अपने पैशन को ढूंढ सकते है? अपने पैशन को ढूंढने का तरीका हिंदी में how to find your passion in Hindi

0

हमें अक्सर सुनने को मिलता है की अपने passion को फॉलो करो। दूसरे लोग कहते है की जब तुम अपने passion को फॉलो करोगे तो बहुत जल्द कामियाब हो जाओगे। लेकिन कोई यह नहीं बताता है कि आखिर अपने पैशन को कैसे ढूढे (how to find your passion in hindi)। हम इस पोस्ट में आपको बतायेगे की आप कैसे अपने पैशन को ढूढ सकते है।

अपने passion को ढूंढना मुश्किल नहीं होता है लेकिन काफी लोग अपने पैशन को ढूढ ही नहीं पाते है और कुछ लोग जो अपने पैशन को ढूढते पाते है तब तक काफी देर हो चूका होता है। लेकिन जो भी व्यक्ति समय रहते अपने अंदर के passion को ढूढ लेते है वह काफी कामयाब व्यक्ति बन जाते है।

इंटरव्यू के लिए बेहतरीन टिप्स

तरह-तरह के काम को करें

अपने passion ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले तरह-तरह के काम कर देखना चाहिए। आपको यह जाना चाहिए की आपको कौन सा काम करने में मजा आता है। काफी बार ऐसा होता है कि हम कोई भी काम करते है तो वह हमें अच्छा लगने लगता है लेकिन हमें इसके बाद कुछ और भी काम करके देखना चाहिए तब हम जान सकते है की हमें कौन सा काम सबसे अच्छा लगता है।

खुद से पूछे कि आपको क्या करने में मजा आता है

अपने पैशन को जानने के लिए आपको खुद से यह सवाल पूछना चाहिए की आपको कौन सा काम करना सबसे अच्छा लगता है। ऐसा कौन सा काम है जिसको आप लगातार कर सकते है। जब आप खुद से ही ऐसे सवाल पूछना शुरू करेंगे तो आपको आपका जवाब भले ही तुरंत ना मिले लेकिन कुछ समय के बाद आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिल जाएगा।

अपनी पसंद के काम को कुछ समय तक करें

आपको जो काम करने में मजा आता है या आपको जो काम पसंद है तो इसका मतलब यह नहीं है की वही आपका पैशन है। अपने पसंद और पैशन को जानने के लिए आपको कुछ समय तक वह काम करना चाहिए जो आपको पसंद हो फिर उसके बाद उस काम को करना चाहिए जो हो सकता है की आपका पैशन हो तब जानकर आप अपने पैशन को जान सकते है।

उस काम के बारे में जाने जिसको करने में आप समय को भूल जाते है

कुछ काम ऐसे भी होते है जिसको हम करते समय यह भूल जाते है की हम कितने समय से इस काम को कर रहे है। वह काम आपका पैशन हो सकता है। हम आपको बता दे कि कुछ काम ऐसे भी होते है जिसको करने में इंसान समय को ही भूल जाता है लेकिन वह काम ना तो उसका पैशन हो सकता है और ना ही वह काम उसे कामयाब बना सकता है। जैसे टीवी देखना, कॉमेडी वीडियो देखना आदि।

सफलता के सबसे अच्छे टिप्स

अपने पैशन को जाने से पहले सोच को समझे

हर एक इंसान का सोच समय-समय पर बदलता रहता है। जो एक इंसान बचपन में सोच रखता है वह सोच उसके बड़े होने पर नहीं होता है। ऐसे ही इंसान की सोच कुछ-कुछ समय पर भी बदलता रहता है। हमें कभी भी तुरंत यह नहीं तय कर लेना चाहिए की हमारा पैशन यह है। अगर आप अपने सही पैशन को जान गए तब आप कामयाब हो सकते है लेकिन अगर आप अपने पैशन को नहीं ढूढ सकते तो आप असफल भी हो सकते है। इसलिए अपने पैशन को जाने के लिए खुद को कुछ समय दे ताकि आप यह जान सके कि आपका सही पैशन कौन सा है।

अपने पैशन को जानने के लिए दूसरों की सलाह ले

काफी बार ऐसा भी होता है कि जितना हम अपने बारे में नहीं जानते है उससे ज्यादा दूसरे हमारे बारे में जानते है। इसलिए ही जब आपको समझ में ना आए की आपका पैशन क्या है तो आप दूसरों की मदद ले। ऐसे लोगो की मदद ले जो आपके करीब हो या ऐसा व्यक्ति जो लम्बे समय से आपके साथ रहता आया हो। जैसे आपका दोस्त, माता-पिता आदि।

कुछ समय अकेले बिताये

अपने पैशन को जानने के लिए आप कुछ समय अकेले बिता कर भी अपने पैशन को जान सकते है। अकेले रहें से हमारा दिमाग बिल्कुल शांत हो जाता है। हमारे दिमाग में किसी भी प्रकार का कोई विचार भी नहीं होता है जब हम अकेले रहते है। ऐसे समय आपको जो काम करने का सबसे ज्यादा मन करे और अकेले में भी आप उस काम के बिना शांत नहीं हो सकते है। तो ऐसा काम आपका पैशन भी हो सकता है। लेकिन ऐसा काम आपका पैशन नहीं हो सकता है जो किसी काम का ना हो और आपको नुकसान करे।

गुस्सा को कैसे शांत करे

अंत में

अपने पैशन को जानने के लिए आपको खुद के साथ समय बिताना होगा। आपको खुद से ही खुद को समझाना होगा। आपको जाना होगा कि कौन सा काम आपके लिए पैशन है और कौन सा काम आपका पैशन नहीं है। अपने पैशन को कैसे जाने (how to know your passion in hindi) बस यह कहने से जवाब जल्द नहीं मिलता है। इसके लिए मेहनत भी करनी होती है। बस एक बार आपको आपका पैशन मिल गया तो फिर आपको कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

दिमाग कैसे तेज करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here