दूसरों को अपनी बात कैसे मनवाएं? दूसरों को अपनी बात मनवाने का तरीका

0

Persuade Others- काफी बार देखा गया है कि दो लोगों के बीच झगड़े होने का जो अहम कारण होता है वह यह कि एक व्यक्ति अपनी बात या सोच को दूसरे व्यक्ति को समझाने की कोशिश करता है पर सामने वाला नहीं समझाता है।

इसके कारण काफी लोगों में आपस में काफी तनाव देखने को मिलता है।

इसके अलावा अगर आप एक बिजनेस करते है तो भी आपको अपने ग्राहकों को अपनी बात मनवानी होती है। इसके अलावा एक व्यक्ति को कई बार कई लोगो को अपनी बात मनवानी होती है।

किसी को भी अपनी बात को समझाना या मनवाना यह एक काफी अच्छी कौशल है पर दुःख की बात यह है की काफी लोग इसको नहीं जानते है।

वह अपनी बात को तो लोगो से मनवाना चाहते है पर उन्हें तरीके नहीं पता होते जिससे वह अपनी बात लोगो को मनवा सके।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसको इस्तमाल करके आप अपनी बात किसी से भी मनवा सकते है।

यह भी पढ़ें: व्यक्तित्व में सुधार कैसे करें 

persuade others apani baat dusaro se manwae

सामने वाली की बात को भी माने | Persuade Others

सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि अपनी बात किसी को मनवाने से पहले आपको उस व्यक्ति की बात को भी मानना हो सकता है, जिसको आप अपनी बात मनवाना चाहते है। ऐसा बहुत कम लोग ही करते है, जो अपनी बात मनवाने के साथ ही दूसरे की बात को मानते है।

धीरे बोले | Persuade Others

काफी बार ऐसा देखने को मिलता है कि कोई जिसे अपनी बात मनवानी है वह जब किसी से मिलता है और जब बात शुरू होता है तो वह काफी तेजी के साथ कहता है।

ऐसा भी काफी लोग के अंदर होता है कि वह हमेशा तेजी से अपनी बात को बोलते है।

अगर आपको अपनी बात दूसरो से मनवानी है तो आपको सबसे पहले उसे अपनी बात समझानी होगी। समझाने के लिए आपको धीरे बोलनी की जरूरत होगी। आप धीरे आवाज में सामने वाले को पूरी बात बताए।

Leadership Qualities In Hindi

बात को गोल-गोल न घुमाए | Persuade Others

काफी बार ऐसा होता है कि सामने वाला अपनी बात को गोल-गोल घूमता है। वह जो कहना चाहता है वह नहीं कहता है बल्कि उससे मिलती जुलती बातें करता है।

यदि आप भी ऐसा करते है तो आप इसको करना बंद कर दे। आप अपनी बात को गोल-गोल न घुमाए। जो भी कहना हो उसे साफ कहे। बात को गोल-गोल घूमने से कोई फायदा नहीं होता है।

बात को ध्यान से सुनने

जैसे आपको अपनी सोच लोगो को बताने है वैसे ही आपको भी लोगो की बात सुनकर उनकी सोच को समझाना होगा। इसलिए आपको दूसरो के बातो को काफी ध्यान से सुनना होगा इसके साथ ही साथ उसके हिसाब से ही उन्हें जवाब दे।

इससे सामने वाले को लगेंगे की आप उसकी बात को समझ रहे है तब वह आपके बात को भी समझेंगे।

काफी बार ऐसा होता है कि हम अपनी बात कह देते है पर सामने वाले की बात को बिलकुल ही नहीं सुनते है। पर अपनी बात को मनवाने के लिए सामने वाली की बात को सुनना पड़ता है।

दूसरे को फायदे बताएं

दूसरे को उनके फायदे बताएं, यह काफी असरदार तरीकों में से एक है अगर आप अपनी बात दूसरे लोगो को मनवाना चाहते है तो।

लोगो को इससे कोई मतलब नहीं की आपने कितनी मेहनत की है या आपको इससे कितना फायदा हुआ है या होने वाला है।

लोगो को बस इससे मतलब है कि उन्हें कितना फायदे होने वाला है। तो अगर आप उन्हें उनके फायदे के बारे में जीता बात सकते है उतना बताने की कोशिश करे। इससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बात से तुरंत राजी हो सकता है।

व्यक्तित्व में सुधार कैसे करें

झूठ न बोले

काफी लोग अपनी बात मनवाने के लिए सामने वाले को काफी कुछ झूठ बोल देते है। इसके वजह से पहले तो सामने वाला बात को मान सकता है पर उसके बाद वह आपके ऊपर बिल्कुल विश्वाश नहीं करेंगे। तो जो सच है उसे ही कहे। इससे आपके साथ जो भी लोग जुड़ेंगे हो हमेशा आपके साथ रहेंगे।

दबाव न डालें

जब कोई आपके बात को न माने और न समझे तो उन पर दबाव न डालें। उन्हें प्रेम से समझाए।

काफी लोग यह गलती कर बैठते है कि वह सामने वालो को उनके ऊपर दबाव डालने लगते है। पर यह बिल्कुल गलत तरीको में से एक है।

दूसरे की अपनी सोच और समझ है। वह आपने हिसाब से किसी भी बात को मानेगे या नहीं।

काफी करीबी रिश्ते में भी अपनी बात को मनवाने के लिए दबाव डालने से रिश्ते खत्म होने के कगार पर आ जाते है।

कम बोले और ज्यादा सुने

काफी लोग यह भी गलती कर बैठते है कि वह जब अपनी बात को दूसरों को समझा रहे होते है तो वह काफी ज्यादा बोलते है। इसके साथ ही साथ वह काफी कम सुनते है। पर जो सही तरीका है वह यह है कि कम बोले कर ज्यादा सुने।

दूसरों को खुश कैसे रखें

ऑनलाइन बात न करे

काफी लोग इस समय ऑनलाइन बात करने के कोशिश करते है। वह अपना समय बचाने के चकर में और आलस के कारण ऑनलाइन या फ़ोन से बात करते है।

पर अगर आपको वास्तव में अपनी बात मनवानी है तो आपको आमने सामने बात करना होगा।

आमने सामने बात करने के काफी फायदे देखने को मिलते है। आमने सामने आप सामने वाले की सोच काफी अच्छे से समझ सकते है।

तो हमने आपको आज यह तरीके बताए जिसके माध्यम से अपनी बात किसी से भी मनवा सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here