Internet Banking क्या है ई-बैंकिंग क्या है? इंटरनेट बैंकिंग के लाभ और हानियाँ

0

Internet Banking Kya Hai – Internet Banking क्या है इसके लाभ ,हानियां ,विशेषताएं एवं सेवाएं क्या होती हैं इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें जाने हिंदी में

वर्तमान समय में इंटरनेट बैंकिंग एक आम बात हो गई है इसके जरिए कोई भी कस्टमर देश के किसी भी कोने में बैठ कर अपने बैंक का कार्य आसानी से कर सकता है इंटरनेट बैंकिंग वह माध्यम है जिसके जरिए कस्टमर सभी ट्रांजैक्शन कर सकता है जिसके लिए उसको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है इंटरनेट बैंकिंग केवल अपने कस्टमर को पैसे के लेनदेन के लिए ही अनुमति नहीं देती है बल्कि यह अपने कस्टमर को अपने बैंक अकाउंट का लगभग 80% तक का कंट्रोल देता है इंटरनेट बैंकिंग को सबसे आसान और सुविधाजनक माध्यम माना जाता है हालांकि यह जरूर है कि बहुत से लोगों को इंटरनेट बैंकिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं है यही कारण है कि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इंटरनेट बैंकिंग के बारे में सभी संपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे|

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Internet Banking Kya Hai इसके लाभ, हानियां, विशेषताएं एवं सेवाएं क्या होती है इसके कार्य इंटरनेट बैंकिंग शुरू करते समय ध्यान रखने योग्य बातें तथा इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में भी बताएंगे|


ये भी पढ़े – इंटरनेट का फायदे और नुकसान क्या होता है?

Internet Banking Kya Hai

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना लॉगिन किसी के कंप्यूटर में करना होगा इसके बाद आप अपने इंटरनेट बैंकिंग को बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन से इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले अपना लॉगिन किसी भी लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में करना होता है अगर आप सोच रहे हैं कि Internet Banking और UPI दोनों एक ही होते हैं तो हम आपको बता दें कि आप यूपीआई की मदद से सिर्फ अपना पैसा ले सकते हैं और किसी को एक लिमिट में पैसा भेज सकते हैं| लेकिन इंटरनेट बैंकिंग मैं आप जितना मर्जी उतना पैसा किसी को भेज सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग आप अपने बैंकिंग का लगभग काम कर सकते हैं|

Internet Banking की मदद से आप इंटरनेट के जरिए Financial और non-  Financial ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप किसी भी Bank Account में पैसे Transfer कर सकते हैं, Account Bank Balance Check कर सकते हैं और Bank Statement देख सकते हैं तथा बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं|

Internet Banking  की विशेषताएं (Internet Banking Kya Hai)

  • यह Financial और Non- Financial बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है|
  • ग्राहक खाता विवरण देख सकता है|
  • इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ग्राहक अपने किए गए Transaction के बारे में वह सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है चाहे वह ट्रांजैक्शन खुद से किया हो या चाहे किसी और के द्वारा किया गया हो|
  • इसमें ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर खरीदारी और बिक्री कर सकता है|
  • ग्राहक व्यापार का निवेश और संचालन कर सकता है|
  • बिल पेमेंट और अन्य अकाउंट में पैसे Transfer कर सकता है|
  • ग्राहक परिवहन यात्रा पैकेज और मेडिकल पैकेज बुक कर सकता है|
  • इसमें Customer Internet Banking की मदद से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकता है जो केवल बैंक में ही उपलब्ध होते हैं जैसे ATM बनवाने वाला फॉर्म आदि|
  • Bank Statement विभिन्न प्रकार के Form Application Download किए जा सकते हैं|
  • बैंक अकाउंट से जुड़े Investment को देख सकते हैं|
  • Automatic Payment और Studding Order को Set या Cancel किया जा सकता है|

ये भी पढ़े Facebook Account Kaise Delete Kare

इंटरनेट बैंकिंग के लाभ

  • इंटरनेट बैंकिंग से ग्राहकों को किसी भी समय और कहीं भी उसके बैंकिंग सुविधाएं मिलती है|
  • इसमें Customers को Transaction में High Level Security प्रदान की जाती है\
  • तत्काल धन ट्रांसफर तत्काल आवश्यकता के समय User की सहायता करता है|
  • Net Banking के माध्यम से Customer का काफी समय बच जाता है जिसे वह कहीं और इस्तेमाल कर सकता है|
  • जब भी आप पैसे की निकासी करते हैं तो आपके मोबाइल पर तुरंत इसकी सूचना आ जाती है जिससे आप अपने खाते की निगरानी आसानी से कर सकते हैं|
  • आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपना NEFT और RTGS बहुत आसानी से कर सकते हैं|
  • Internet Banking के प्रयोग से आपको बैंकों में कम जाना पड़ता है और आपका सारा काम घर बैठे ही आसानी से हो जाता है|
  • यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर काफी छूट मिलती है और आपको इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से अपना बिल भुगतान करने पर कैशबैक भी दिया जाता है|

इंटरनेट बैंकिंग की हानियां

  • यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी हानियों के बारे में जानना जरूरी है यदि आप इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर सर्वर डाउन हो जाता है तो आपने उस अवधि में कोई Transaction किया है तो वह ट्रांजैक्शन फस सकता है और आपका पैसा डूब या फिर आपको इसके लिए अपने बैंक के ब्रांच में भी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं जिससे आपका समय काफी बर्बाद होगा|
  • यदि किसी अनजान व्यक्ति को आपके नेट बैंकिंग अकाउंट की जानकारी हो जाती है तो आपकी बैंक में सभी रकम को वह तुरंत निकाल सकता है जिससे आपको बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है|
  • इंटरनेट बैंकिंग मैं आपको हमेशा खतरा बना रहता है कि आपका अकाउंट कोई है कि ना कर ले या आपके इंटरनेट बैंकिंग के अकाउंट का पासवर्ड किसी को पता ना चल जाए| यदि किसी को आपके इंटरनेट बैंकिंग के अकाउंट का पासवर्ड पता चल जाता है तो वह आपके खाते के साथ छेड़छाड़ कर सकता है या आपके पैसे भी निकाल सकता है|
  • Net Banking ने व्यक्तियों को आलसी बना दिया है जिसका असर दूसरे कार्यों में भी नजर आता है|
  • Bank Net Banking को Free बताता है लेकिन यह फ्री नहीं होता है जब इसको इस्तेमाल करते हैं तो आपसे कई प्रकार का चार्ज प्राप्त किया जाता है|

ये भी पढ़े – धन का लाभ, नुकसान, महत्व और धन के रूप हिंदी में

इंटरनेट बैंकिंग शुरू करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • Internet Banking Kya Hai – इंटरनेट बैंकिंग शुरू करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें किसी अन्य के डिवाइस में इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए यह खतरनाक साबित हो सकता है|
  • जिस कंप्यूटर या मोबाइल में आप Internet Banking का इस्तेमाल करते हैं उसमें काम ना आने वाली Apps को Delete कर दें और सही Apps Install करें|
  • Internet Banking का प्रयोग साइबर कैफे या बाहर किसी कंप्यूटर पर ना करें इसके अलावा Public Place के Wi Fi का इस्तेमाल नेट बैंकिंग के लिए ना करें ऐसे मैं आपके Account Information Leak होने का खतरा रहता है|
  • अपने कंप्यूटर में एक अच्छा Antivirus Install करें उसके बाद ही उसमें Net Banking Use करें जैसे Antivirus Malware, Phishing Security खतरों से आपके कंप्यूटर को बचाता है|

इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं

अकाउंट बैलेंस चेकअकाउंट स्टेटमेंट चेक कैसे करेंNEFT & RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर
IMPS फंड ट्रांसफरबिल पेमेंटडिपॉजिट करें
निवेश करेंजनरल इंश्योरेंसप्रीपेड मोबाइल /DTH रिचार्ज करें
डिपॉजिट खोलें/बंद करेंमर्चेंट पेमेंट करेंचेक बुक जारी करें
मोर्गेज लोन चेक करेंऑटोमेटिक पेमेंट सेट करें/कैंसिल करेंअकाउंट जानकारी को मैनेज करें/बदले
ऑनलाइन टिकट बुक करेंई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म में खरीदे/ बेचेनिवेश करें और व्यापार करें

E- Banking के कार्य

  • इंटरनेट बैंकिंग से एक खाते से किसी अन्य के खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं|
  • शेयर बाजार और अन्य विभिन्न निवेश ऑनलाइन करना|
  • अपने लोन और अन्य खातों का विवरण देखना|
  • ऑनलाइन डीडी डिमांड ड्राफ्ट के लिए फॉर्म भरना|
  • ऑनलाइन सामान खरीदने में पेमेंट करना|
  • अपना टैक्स का ऑनलाइन करना|
  • बस रेलवे अन्य टिकट इंटरनेट से बुक करवाना|
  • ई बैंकिंग की मदद से अपने बैंक अकाउंट लेनदेन की बैंक स्टेटमेंट देखना|
  • जीवन बीमा, वाहन बीमा व अन्य बैंकिंग सेवाएं और उत्पाद ऑनलाइन खरीदना|

ये भी पढ़े – Share market क्या होता है? 

Internet Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है अधिकतर बैंक द्वारा अकाउंट खोलते वक्त ही नेट बैंकिंग लॉगइन फिट किया जाता है नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें|

  1. अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें|
  2. उस फॉर्म को भरें और प्रिंट निकाल ले|
  3. आप सीधे बैंक जाकर भी Net Banking के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं|
  4. बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें|
  5. वेरिफिकेशन के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके जरिए आप नेट बैंकिंग के लिए लॉगइन कर सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here