Video Call Kaise Kare – वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे

0

Video Call Kaise Kare – Video Call Kya Hoti Hai और वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे | वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड कैसे करें | Laptop me Video Call Kaise Kare

पहले समय की बात है जब अगर अपना कोई सगा संबंधी दूर चला जाता था तो उससे बात करने में बहुत सी दिक्कतें होती थी तब पत्राचार का सहारा लिया जाता था| लेकिन जैसे -जैसे समय बदलता गया नई- नई चीजों का अविष्कार होता गया और इन सब चीजों में धीरे-धीरे सुविधाएं मिलने लगी और वर्तमान समय की बात करें तो यदि आपका कोई सगा संबंधी दूर देश में है और आप उसको देखना चाहते हैं तो आप वीडियो कॉलिंग के द्वारा उसको आसानी से देख सकते हैं वह चाहे फिर किसी भी देश में क्यों ना हो आप आसानीपूर्वक उसको Video Call कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में ऐसे बहुत से संसाधन Available है जिनकी सहायता से आप बिना रुके वीडियो कॉल कर सकते हैं वीडियो कॉल को काफी सुविधाजनक कॉलिंग माना जा रहा है|

यदि आप Video Calling के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको वीडियो कॉल कैसे करे Video Call Kaise Kare के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे इसलिए वीडियो कॉल के बारे में जाने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|

Video Call Kya Hoti Hai

Video Call भी एक प्रकार का फोन कॉल ही होता है यह एक प्रकार की कॉलिंग सुविधा है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने सगे संबंधियों से आमने-सामने बैठकर दृश्य के द्वारा बात कर सकते हैं| वीडियो कॉल काफी सुविधाजनक है इसके लिए Internet का अच्छा होना बहुत जरूरी है बहुत से ऐसे ऐप हैं जो Video Calling प्रदान करते हैं|

जैसे- WhatsApp Messenger, Imo, Skype, Viber, Jio video call यह सभी वीडियो कॉलिंग की सुविधा में आते हैं वीडियो कॉलिंग करने के लिए एक बेहतर नेटवर्क के साथ-साथ मोबाइल का Tablet, Laptop, PC आदि की भी आवश्यकता होती है अब इन Electronic Device के साथ जिसमें Front Camera Available हो उससे बहुत ही आसानी से आमने-सामने बैठकर किसी से भी वीडियो कॉल कर सकते हैं वह फिर चाहे विदेश में हो, दूसरे शहरों में हो या फिर किसी गांव में हो लेकिन इसके लिए इंटरनेट अच्छा होना जरूरी है|

Whatsapp Plus App क्या है 

Video Call Kaise Kare – कुछ जरूरी बातें

Video Call Kaise Kare – वीडियो कॉल करने के लिए बहुत से ऐप अवेलेबल है जिनकी मदद से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं वीडियो कॉल दो लोगों के बीच एक ऐसा संपर्क होता है जिससे सामने वाला व्यक्ति आप के ठीक सामने बैठा हुआ नजर आता है इसके लिए आपको केवल Internet का खर्च देना पड़ता है| Video Calling करने के लिए कुछ जरूरी बातें है जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है|

  • पहली बात यह है कि आपके पास एक बेहतर Internet Connection होना चाहिए या फिर Wifi होना चाहिए जिससे यदि वीडियो कॉलिंग हो रही है तो वह फंसे या फिर Lag ना हो|
  • दूसरी बात यह है कि आपके पास एक अच्छा Smartphone होना चाहिए जिसमें अच्छे Megapixel का Front Camera हो जिसके द्वारा आपका चेहरा सामने वाले को Clear दिखाई दे|
  • अगर आप Computer के द्वारा Video Calling करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Internet Wifi को जोड़ने के लिए Wire मौजूद होना चाहिए जो Computer में Connect हो सके और एक अच्छी Video Calling प्रदर्शित कर सके|
  • सबसे जरूरी चीज यह है कि आपके पास एक अच्छा वीडियो कॉलिंग ऐप होना चाहिए जैसे कि Whatsapp Messenger, Imo, Skype, Viber, Jio video call आदि इनके द्वारा आप बहुत ही अच्छे से Video Calling कर सकते हैं|
  • और सबसे बड़ी बात यह है कि आप जिस व्यक्ति को भी Video Calling करना चाहते हैं| उपरोक्त की सभी सुविधाएं आपके पास भी मौजूद होनी चाहिए क्योंकि वीडियो कॉलिंग करने के लिए सामान्य सुविधाओं का मिलना जरूरी होता है|

इलेक्ट्रिक बिजनेस की पूरी जानकारी हिंदी में

वीडियो कॉल करने के लिए आवश्यक ऐप

Video Calling करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है Video Calling Application जोकि आपकी वीडियो कॉलिंग करने में सुविधाजनक होती है| यदि आपके पास अच्छी Quality के App है तो आप Video Call बहुत आसानी से बिना रुके कर सकते हैं| नीचे हम आपको कुछ ऐसे आवश्यक ऐप के नाम बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप बिना रुके और अच्छे से वीडियो कॉल कर सकते हैं|

  • WhatsApp Messenger
  • Imo
  • Skype
  • Viber
  • Jio to Jio Direct

वीडियो कॉल करने के तरीके

Internet Banking क्या है 

WhatsApp Messenger के द्वारा Video Call Kaise Kare

वर्तमान समय में अधिकतर लोग व्हाट्सएप मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं चाहे किसी के पास एंड्रॉयड फोन हो या फिर आईओएस ही क्यों ना हो व्हाट्सएप मैसेंजर हर किसी के पास जरूर देखने को मिलता है यह विश्व का सबसे Popular Application माना जाता है| नीचे हम आपको WhatsApp Messenger पर Video Call करने के बारे में बताने वाले हैं|

  1. WhatsApp Messenger पर Video Call करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Play Store से व्हाट्सएप मैसेंजर डाउनलोड करना होगा|
  2. यह एप्लीकेशन लगभग 30mb की होती है|
  3. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp Messenger करना होगा और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा|
  4. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Registration करना होगा|
  5. नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP आएगा|
  6. और OTP को दर्ज करके Verified करें|
  7. अब जिस किसी को भी आप Video Call करना चाहते हैं उसका नाम Searh करें|
  8. नाम आ जाने पर उसके नाम पर Tap करें
  9. जैसे ही आप Tap करेंगे उसका Message Open हो जाएगा तथा दाएं तरफ ऊपर में वीडियो कॉल का सिंबल दिखाई देगा उस पर क्लिक करके डायरेक्ट वीडियो कॉल कर सकते हैं|

IMO के द्वारा Video Call Kaise Kare

यदि बात करें इमो के द्वारा वीडियो कॉलिंग करने की तो इमो पर वीडियो कॉल करने का तरीका सबसे आसान माना जाता है और इसकी वीडियो क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है यह विदेशों में वीडियो कॉल करने के लिए सबसे उपयोगी साबित होता है और इससे कॉल करने में बहुत कम इंटरनेट खर्च होता है अब हम आपको IMO पर वीडियो कॉल करने का तरीका बताएंगे|

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store से IMO Download करना होगा|
  2. डाउनलोड करने के बाद आप इसको अपने मोबाइल नंबर से Registered कर ले|
  3. मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपके पास 4 अंको का OTP आएगा|
  4. OTP दर्ज करके आप अपना नाम डालकर ID बना सकते हैं|
  5. जैसे ही आप रजिस्टर्ड करेंगे आपके मोबाइल के जो भी Contact IMO Use करते हैं वह Contact List में Show होने लगेंगे|
  6. अब आपको अपने Contact में से जिसको भी Video Call करनी है उसके नाम पर Tap करें|
  7. उसकी ID Open हो जाएगी और अब आपको ऊपर Video Call का Symbol दिखाई देगा उस पर Click करके आसानी से Video Call कर सकते हैं|

Skype के द्वारा वीडियो कॉलिंग कैसे करें

Video Calling करने के लिए Skype App भी एक बेहतरीन Application है जिसके द्वारा वीडियो कॉल कर बेहतर Quality मुहैया कराई जाती है जो कि मोबाइल फोन के साथ-साथ कंप्यूटर पर भी Available होती है ऐप के द्वारा Video Call करने के तरीके के बारे में हम आपको नीचे बताएंगे|

  1. सबसे पहले वीडियो कॉल करने के लिए आपको Skype App डाउनलोड करना होगा|
  2. Skype App को आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं|
  3. डाउनलोड करने के बाद आप Skype App Open पर क्लिक करें|
  4. क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल के जो भी Contact Skype App Use करते हैं| वह Contact List में Show होने लगेंगे|
  5. उसके बाद जिस किसी को भी आप Video Call करना चाहते हैं उसके नाम पर Tap करके आप वीडियो कॉल कर सकते हैं|
  6. Skype App के द्वारा लगभग 50 लोगों को Group Video Calling की जा सकती है|

Viber के द्वारा Video Call Kaise Kare

वीबर Viber एक प्रकार का Messaging App है जिसके द्वारा लगभग 250 लोगों को Group बनाकर Group Chat की जा सकती है इस Messaging App में Video Call और Voice Call की भी व्यवस्था उपलब्ध होती है| यदि हम इसकी प्राइवेसी की बात करें तो यह 100% Secure प्रणाली से संबंधित है इसको इस्तेमाल करने का तरीका हम आपको बताएंगे|

  1. Viber को आप अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से Download कर सकते हैं|
  2. यह ऐप बिल्कुल इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी बिल्कुल Whatsapp Messenger App की तरह ही होती है|
  3. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके उसे Verified करना होता है|
  4. जिसमें आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा|
  5. इस OTP को दर्ज करके Viber Open करना होगा|
  6. इसके बाद अपनी कुछ Basic Datails आपको दर्ज करनी होगी जैसे- अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ ,एड्रेस आती है|
  7. इसके बाद आपको Confirm का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  8. क्लिक करने के बाद आपका Viber चालू हो जाएगा|
  9. इसके बाद Contact में जाकर आप जिसे चाहे उसे Video Call कर सकते हैं|

Jio To Jio Direct वीडियो कॉल कैसे करें

जब से Jio ने Telecom Company के रूप में कदम रखा है हर चीज में सुविधा देखने को मिली है जहां आप जिओ के द्वारा Calling कर सकते हैं वही आप डायरेक्ट मोबाइल फोन से Video Calling भी कर सकते हैं| यदि सामने वाले का फोन भी जिओ सिम कार्ड के साथ चलता है तो जिओ के द्वारा वीडियो कॉल कैसे करें इसकी जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे|

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि सामने वाले के मोबाइल में डायरेक्ट Video Calling Update है या नहीं|
  2. इसके बाद आपको अपने फोन बुक के Contact में जाना होगा और किसी भी Jio Number पर Tap करें जिसको आप Video Call करना चाहते हैं|
  3. जब आप Tap करेंगे तो आपके सामने दो चिन्ह बनकर आ जाएंगे पहला Voice Call का और दूसरा Video Call का|
  4. इसमें से आपको Video Call का Option Choose करना होगा|
  5. जैसे ही आप Tap पर क्लिक करेंगे Video Call जाने लगेगी और इस तरह आप अपने दोस्त या फिर किसी भी संबंधी से आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं|

Conclusion

यह था आज का हमारा आर्टिकल (वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे) Video Call Kaise Kare के बारे में आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको वीडियो कॉल करने के बारे में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की आज हमने आपको Video Call के आवश्यक ऐप कौन से हैं तथा उन पर वीडियो कॉल करने के तरीकों के बारे में बताया| आशा है कि आपको आज की सभी जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदार ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here