CAPF eAwas Portal Registration & Login, सीएपीएफ ई आवास पोर्टल @eawas.capf.gov.in

0

CAPF eAwas Portal:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा भारत देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF कर्मियों के लिए सीएपीएफ ई आवास पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF कर्मियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध की जाएगी। साथ ही लाभार्थी आवास आवंटन से जुडी सभी जानकारिया भी प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप सीएपीएफ पोर्टल से लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से CAPF eAwas potal के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे; इसके लाभ, इसका उद्देश्य, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया तथा आपकी क्या पात्रता होनी चाहिए इन सभी के बारे में बतायेगे तो हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।

CAPF eAwas Portal

CAPF eAwas Portal

भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF कर्मियों के लिए CAPF eAwas portal का शुभारम्भ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से CAPF कर्मियों को ऑनलाइन आवासीय सुविधा उपलब्ध की जाएगी। तथा एक बल का जवान दूसरे बल के जवान के पास उपलब्ध मकान ढून्ढ सकता है। सीएपीएफ ई आवास पोर्टल के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के केर्मियो को 2024 के अंत तक लगभग 74% अनुपात से आवासीय संतुष्टि प्रदान की जाएगी। सरकार CAPF के जवानो के लिए आवास संतुष्टि पहुंचाने में 13% तक की बड़ोतरी करने मे सफल रही है। तथा इसके साथ ही CAPF हाउसिंग एलोकेशन पालिसी में भी संशोधन किया गया है। जिसकी मदद से एक जवान के खाली घर को दूसरे इच्छुक जवान को दिया जा सकेगा।

Indian Army Pay Slip

eawas.capf.gov.in Key Highlights

पोर्टल का नामCAPF eAwas Portal 2023
सम्बंधित मंत्रालयगृह मंत्रालय
पोर्टल की घोषणा की गयीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा
उद्देश्यCAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना
लाभार्थीसीएपीएफ (CAPF) जवान
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
0fficial Websitehttps://eawas.capf.gov.in/

CAPF eAwas Portal का उद्देश्य

CAPF eAwas Portal का उद्देश्य CAPF कर्मियों को आवासीय संतुष्टि पहुंचाना है। इस पोर्टल के द्वारा कर्मी सिर्फ अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के बजाय अन्य बलों के पास भी उपलब्ध घर ढूंढ सकेंगे। इस सुविधा के माध्यम से कर्मियों के आवास संतुष्टि अनुपात में 13 फीसद तक की वृद्धि होगी। सीएपीएफ ई आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी शामिल किया गया है। इच्छुक जवान इस पोर्टल के तहत आवेदन कर सकते हैं। साल 2024 के अंत तक सीएपीएफ के (CAPF) के जवानों को आवासीय संतुष्टि अनुपात लगभग-लगभग 74 फीसद पहुंच जाएगा।

OROP Pension Table

सीएपीएफ पोर्टल के द्वारा CAPF कर्मियों में आवासीय संतुष्टि अनुपात बढ़ा

इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ के बलों में आवासीय संतुष्टि 13% तक बढ़ गई है। अमित शाह जी ने बताया है कि जब भाजपा सरकार 2014 में सत्ता में आई थी तो उस समय सीएपीएफ में आवासीय संतुष्टि अनुपात 33-34% था अब यह आंकड़ा बढ़कर 48% हो गया है। गृह मंत्रालय ने पिछले 8 साल में लगभग 31000 आवासों का निर्माण किया है। इस समय 17000 आवास निर्माणाधीन हैं और 15000 अतिरिक्त आवासों  का निर्माण प्रस्तावित है। इन सभी आवासों का निर्माण हो जाने के बाद आवासीय संतुष्टि का स्तर बढ़कर 60% हो जाएगा। केंद्र सरकार का CAPF eAwas Portal 2023 के द्वारा 2024 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में आवासीय संतुष्टि के अनुपात को 74% तक पहुंचाना है।

CAPF eAwas Portal 2023 के लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ जवानो को आवास उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी।
  • इस पोर्टल का लाभ CAPF जवानो को ही मिलेगा।
  • इस पोर्टल के अंतर्गत सरकार CAPF के जवानो के लिए आवास संतुष्टि पहुंचाने में 13 फीसद तक की बढ़ोतरी के लिए सफल रही है।
  • इस योजना के माध्यम से CAPF जवानो को हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी में भी संशोधन किया गया है।
  • इस पोर्टल में एप्लिकेंट को SMS और ईमेल की मदद से सूचना देने का भी प्रावधान है।

CAPF eAwas Portal 2023 की पात्रता

  • आवेदक को CAPF का जवान होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को आवास संतुष्टि के लिए इच्छुक होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना

सीएपीएफ ई आवास पोर्टल के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • फोर्स आईडी
  • पद का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

CAPF eAwas Portal हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

Register कैसे करे ?

  • अब आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुलकर कर आ जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछे गए सभी महत्वपुर्ण जानकारी, जैसे:- आपका नाम, बल, पद, इकाई, मोबाइल नंबर आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

Login कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको  दिए गए “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस लॉगिन फॉर्म में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:-  ईमेल आईडी, पॉसवर्ड और  मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • अब आपको “साइन इन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप eawas.capf.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here