वेडिंग प्लानर कैसे बने? वेडिंग प्लानर क्या है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

0

Wedding Planner क्या है वेडिंग प्लानर कैसे बने (Wedding Planner Kaise Bane) कोर्स, फीस, सैलेरी एवं वेडिंग प्लानर के मुख्य कार्यों के बारे में जाने

मित्रों यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि भारतीय सभ्यता में किसी भी शादी विवाह को बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है और किसी भी प्रकार के मौसम के होने पर विवाह का होना निश्चित होता है| ऐसे में घर में खुशियों का वातावरण होता है और सुकून भी महसूस होता है| जब भी शादी की बात आती है तो उसके पीछे कई तरह की तैयारियों का भी जायजा लिया जाता है जिसकी वजह से लगातार बजट बढ़ता चला जाता है ऐसी स्थिति में कई बार ऐसा भी होता है कि आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है और कई बार ऐसा भी होता है की शादी की जिम्मेदारियों में हम बहुत सी जरूरी चीजों को भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में यदि हम वेडिंग प्लानर की सहायता ले तो हमारी शादी विवाह से संबंधित सभी जिम्मेदारियां वेडिंग प्लानर ही लेता है

 अब बहुत से ऐसे लोग होंगे जो यह जानना चाहते हो Wedding Planer होता क्या है जो लोग वेडिंग प्लानर के बारे में नहीं जानते हैं वह आज हमारे आर्टिकल से वेडिंग प्लानर से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Wedding Planner क्या है, वेडिंग प्लानर कैसे बने, वेडिंग प्लानर बनने के लिए कोर्स एवं फीस कितनी लगती है, इसके उद्देश्य,मुख्य कार्य एवं प्रकार क्या है Wedding Planer की Salary आदि के बारे में जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें|

ये भी पढ़ेअपनी value बढ़ाने का बेस्ट टिप्स हिंदी में 

Wedding Planner क्या है

जो लोग यह जानना चाहते हैं कि Wedding Planner क्या है तो हम आपको बता दें की वेडिंग प्लानर शादी की योजना बनाने वाले व्यक्ति को कहा जाता है| वेडिंग प्लानर में शादी से संबंधित सभी कार्य शामिल होते हैं वेडिंग प्लानर शादी में होने वाली सजावट, कार्यक्रम, खाना परोसने वह बैठने उठने की व्यवस्था से लेकर सभी की रूपरेखा तैयार करता है और सभी कार्यक्रम समय पर होने की जिम्मेदारी लेता है| वेडिंग प्लानर के पास खुद की पूरी टीम होती है जो इस पूरे कार्यक्रम को मैनेज करती है इस टीम के माध्यम से ही शादी के जुड़े सभी कामों को अच्छे तरीके के साथ मैनेज किया जाता है इसमें मुख्य रूप से डेकोरेशन पर अधिक ध्यान दिया जाता है|

Wedding Planner Kaise Bane

  • Wedding Planner Kaise Bane – वर्तमान समय में वेडिंग प्लानर बनना एक बहुत ही अच्छे कैरियर के रूप में दिखाएं देता है यदि आप Event Management में Diploma कर लेते हैं तो यह आपके लिए अधिक फायदेमंद होता है और आप आसानी से ही Wedding Planner जैसे काम को आजमा सकते हैं|
  • यदि आप एक कुशल वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस क्षेत्र में डिप्लोमा करना फायदेमंद साबित होगा| ताकि आप अधिक से अधिक तरक्की कम समय में ही हासिल कर सके|
  • इसके अतिरिक्त यदि आप Wedding Planner से संबंधित आपके पास Certificate हो तो भी आप निश्चित रूप से आगे बढ़ सकते हैं|
  • Wedding Planner बनने के लिए आपको अपने Client से संबंधित सभी जरूरतों पर ध्यान देना होगा जिससे उनको उचित परिणाम दिया जा सके|
  • इसके अलावा अगर आपके पास कुछ Communication Skill के अलावा Dressing Sans अच्छा हो तो आप निश्चित रूप से Wedding Plainer की भूमिका निभा सकते हैं|
  • वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपके पास आपकी पूरी टीम होनी चाहिए|

वेडिंग प्लानर बनने के लिए शैक्षिक एवं व्यक्तिगत योग्यता

ये भी पढ़ेBest 20 Personal Business ideas

शैक्षिक योग्यता

  • यदि आप वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12 वीं कक्षा पास करनी होगी|
  • 12वीं कक्षा को पास करने के बाद आपको Event Management में Diploma Course कर सकते हैं|
  • यदि आप इस क्षेत्र में Postgraduate Course करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी विषय में Graduate की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा|

व्यक्तिगत योग्यता

  • वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको मृदुभाषी होना चाहिए|
  • इसी के साथ आपको मिलनसार भी होना चाहिए|
  • आपको टीम का मैनेजमेंट और उस पर नियंत्रण करना आना चाहिए|
  • वेडिंग प्लानर बनने वाले व्यक्ति को जिम्मेदार होना चाहिए|
  • आप के बात करने का तरीका अच्छा हो तथा बात करने में अच्छे शब्दों का चयन करें|
  • एक सफल वेडिंग प्लानर की पहचान होती है कि उसको सभी कार्य समय पर करने की आदत हो|

वेडिंग प्लानर की फीस एवं समय अवधि

यदि आप जानना चाहते हैं कि Wedding Planner Course करने के लिए आपकी फीस कितनी लगेगी तो आपको बता दें कि इस कोर्स को करने में आपकी फीस मात्र 5 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक हो सकती है| और इस कोर्स को करने के लिए 6 महीने या 1 वर्ष तक होती है इस कोर्स को करने के लिए समय अवधि आपके संस्थान पर आधारित हो सकती है|

Wedding Planner के प्रमुख कोर्स

  • Wedding Planning and Party Management
  • Décor and Infrastructure
  • Wedding Them and Concept
  • Wedding wanders and Contract
  • Destination Weddings
  • Wedding Budget and Estimation
  • Flower and Other Things, Sound and Light
  • Photography and Videography
  • MBA in Event Management

India’s Top Wedding Planner Institute

  • Event Management Development Institute-  Mumbai
  • Amity Institute of Event Management – Delhi
  • Shakha – Pune Kochi, Bangalore, Hyderabad, Coimbatore
  • International Institute of Event Management – Mumbai
  • National Institute of Event Management – Delhi

वेडिंग प्लानर के उद्देश्य

जिस जगह पर शादियों को पवित्र बंधन के रूप में जाना जाता है| वही शादी के पीछे कई सारी तैयारियों को भी ध्यान में रखा जाता है ऐसी स्थिति में वेडिंग प्लानर का मुख्य उद्देश्य किसी भी शादी में सभी रीति-रिवाजों के मनोरंजन प्रदान करना और किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देना होता है| जिससे शादी को और भी अच्छे तरीके से संपन्न कराया जा सके और लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया जा सके वेडिंग प्लानर का शादी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है|

वेडिंग प्लानर के कार्य

यदि आप एक वेडिंग प्लानर है या आप Wedding Planner बनना चाहते हैं तो आपको इसके कार्यों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जो हम आपको बताने वाले हैं| एक वडिंग प्लानर की जिम्मेदारी विवाह के सभी कार्यों को समय पर संपन्न करवाने की होती है जैसे- कार्यक्रम स्थल की सजावट, कार्यक्रम में लाइट की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, खाने और सोने की व्यवस्था, कार्यक्रम को मनोरंजन नियुक्त बनाने के लिए संगीत और डांस की व्यवस्था आदि सभी कार्यों को व्यवस्थित और समय पर पूर्ण करने की जिम्मेदारी एक वेडिंग प्लानर की ही होती है|

Types of Wedding Planner

1. Home Wedding Planner
2. Destination Wedding Planner

3. Theme Wedding Planner

Wedding Planner Salary

यदि आप Wedding की Planner Salary के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अगर आप किसी कंपनी के अंतर्गत रहकर वेडिंग प्लानर का कार्य करते हैं तो एक निश्चित रूप से आपको लगभग 30,000 से 35,000 तक की प्रतिमाह सैलरी के रूप में मिलती है लेकिन अगर आप क्लाइंट रूप से वेडिंग प्लानिंग का कार्य करते हैं तो आप निश्चित रूप से प्रतिमाह 70,000 से डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं|

Conclusion – Wedding Planner Kaise Bane

यह था आज का हमारा आर्टिकल (वेडिंग प्लानर कैसे बने) Wedding Planner Kaise Bane उम्मीद है की आपको वेडिंग प्लानर से संबंधित सभी जानकारियां पसंद आई होगी इस आर्टिकल के अंतर्गत आपने जाना की वेडिंग प्लानर क्या होता है, वेडिंग प्लानर का कोर्स, सैलरी, कार्य, प्रकार आदि के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त की यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारियां पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here