लाडली बहना योजना फॉर्म भरने की अंतिम तिथि देखें | Ladli Behna Yojana Last Date

0

Ladli Behna Yojana Form Last Date :- हाल ही मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा आरम्भ की गयी लाडली बहना योजना 2023 जिसके अन्तर्गत महिलाओ को 1000  रूपेय की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है इस योजना मे अब आवेदन प्रक्रिया आरम्भ किये जा चुके है आवेदन करने के लिए प्रदेश की महिलाओं को राज्य के सभी गाँव गाँव और वार्डो मे 25 मार्च से केम्प लगाकर आवेदन फॉर्म भरवाकर जमा किया जायगें आपको बता दे कि लाडली बहना योजना मे आवेदन करने के लिए अन्तिम तिथि 30 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है इसके लिए पहले सभी महिलाओं बहनो को इसमें आवेदन करना होगा जिसकी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे जानकरी हम आगे बताने जा रहै है आपको बस इस लेख को अन्त तक पढ़ना है

Ladli Behna Yojana Last Date

Ladli Behna Yojana Last Date 2023

शिवराज सरकार ने अपने राज्य की सभी गरीब परिवार की बहनो को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए MP Ladli Bahna Yojana को आरम्भ किया है इस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाली लाभार्थि महिला का नाम लाडली बहना योजना लाभार्थि सूची मे आने के बाद उनको प्रतिमाह की 10 तारीख को 1000 रूपेय की राशी सीधे उन महिलाओ के बैंक खाते मे भेज दी जाएगी

इस प्रकार लाडली बहना योजना के तहत योग्यता रखने वाली महिलाओं को प्रतिमाह के 1000 रूपेय के हिसाब से वार्षिक 12,000 रूपेय की राशी का लाभ प्रदान किया जाएगा परन्तु Ladli Bahna Yojana के माध्यम से सरकार द्वारा अब आवेदन 25 मार्च से आरम्भ किये जाएगें और केवल 35 दिनो तक इस योजना मे आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया चलेगी

लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति देखें

लाडली बहना योजना अन्तिमं तिथि की पूरी जानकारी

योजना का नामलाडली बहना योजना
आरम्भ तिथि25  मार्च 2023 से
कैम्प आयोजन की तिथि25 अप्रेल से आरम्भ
अन्तिम तिथि30 अप्रेल 2023
आवेदन की प्रक्रिया कब तक चलेगी35 दिनो तक
अधिकारिक वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in
लाडली बहना योजना फॉर्म डाउनलोड करें

Ladli Behna Yojana Important Date

  • योजना की घोषणा – 5  मार्च 2023
  • पंजीकरण आरम्भ –  25  मार्च 2023
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि –  30 अप्रेल
  • लाडली बहना योजना मे चयनित लाभार्थियो की सूची जारी तिथि – 1 मई
  • अन्तिम सूची पर प्राप्त आपत्तियो की दिनांक – 1  मई से 15 मई तक
  • आपत्ति निस्तारण की तिथि –  16 मई से 30 मई तक
  • अन्तिम सूची जारी करने की तिथि – 31  मई
  • योजना की अन्तिम राशी अन्तरण – 10  जून 2023
  • बाद के माह की भुगतान की तिथि 10 निर्धारित की गई है

लाडली बहना योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

Ladli Behna Yojana Last Date से पहले आवेदन फॉर्म कैसे भरना है

लाडली बहना योजना मे फॉर्म भरने के लिए लाभार्थि महिलाओं बहनों को किसी भी सरकारी ऑफिस या कार्यालय जाने की आवश्यकता नही है जो भी लाभार्थि बहने जहां कही भी रह रही है सरकार द्वारा उनके अपने क्षेत्र मे ही कैम्प का आयोजना किया जाएगा मुख्यमंत्रि श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अप्रेल तक फॉर्म भरे जाएगें और मई तक लाभार्थि महिलाओं की लिस्ट तैयार कर ली जाएगी सूचि तैयार करने के बाद 10  जून 2023  से सभी महिलाओं के खाते मे राशी भैज दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here