काफी लोग लघु उद्योग आईडिया को जाना चाहते है जिससे वह लघु उद्योग में कारोबार शुरू कर सके। काफी लोगो को एक अच्छा लघु उद्योग में कारोबार करेने के लिए बिज़नेस आईडिया नहीं मिलता है।
यहाँ पर हम कुछ खास और काफी अच्छे लघु उद्योग कारोबार के बिज़नेस आईडिया को बतायेगे जिसमे से आप कोई एक बिज़नेस आईडिया को शुरू सकते है।
काफी लोग लघु उद्योग के बारे में नहीं जानते है। लघु उद्योग का इंग्लिश मतलब होता है स्माल इंडस्ट्री मतलब छोटा कारोबार। लघु उद्योग यानि छोटा व्यापार करके काफी लोगो पैसे कमा रहे है।
पर लघु उद्योग और छोटे कारोबार करने के लिए लघु उद्योग का आईडिया होना चाहिए।
वैसे तो लघु उद्योग के बहुत से आईडिया है और इन आईडिया पर काफी लोग काम भी कर रहे है। लेकिन कुछ ऐसे भी लघु उद्योग आईडिया होते है काफी अच्छे और सफल होते है।
यह भी पढ़े: लघु उद्योग के बारे में जानकरी
लघु उद्योग आइडियाज हिंदी में
हम यहाँ पर आपको वह लघु उद्योग आईडिया बताएँगे जो सफल है और काफी लोग ऐसे कर रहे है। इसेक अलावा आप भी इस लघु उद्योग आईडिया पर कारोबार करके पैसा कम सकते है।
अगरबत्ती का कारोबार
अगरबत्ती का कारोबार काफी सफल और अच्छे लघु उद्योग आइडिया में से एक है। अगरबत्ती का मांग भारत के हर कोने में काफी है। इसके कारण यह लघु उद्योग काफी सफसल लघु उद्योग में से एक है। इसके साथ ही साथ इस बिज़नेस को काफी कम पैसो के साथ शुरू किया जा सकता है।
साइबर सेंटर
किसी को फार्म भरना हो, किसी पेपर की फोटो कॉपी करवाना हो या किसी चीज़ का रजिस्ट्रेशन करवाना हो हम सब सबसे पहले साइबर सेंटर ही जाते है।
साइबर सेंटर का बिज़नेस भी काफी सफल बिज़नेस में से एक है। अगर कोई चाहे तो इस कारोबारों को भी शुरू कर सकता है।
इस कारोबार को करने के लिए ज्यादा पैसो का निवेश भी नहीं करना होता है। इस साइबर सेंटर को शुरू करने के लिए कंप्यूटर की जानकारी होना काफी जरुरी होता है।
यह भी पढ़े: सफल और अच्छे ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया
मोबाइल की दुकान
इस समय सभी के हाथ में मोबाइल फोन देखने को मिलता है। इसके साथ ही साथ लोग नए मोबाइल को खरीदते है।
इसके अलावा मोबाइल फ़ोन एक समय एक बाद ख़राब भी होती है। इसमें से किसी भी काम के लिए लोग मोबाइल के दुकान पर ही जाते है।
मोबाइल का दुकान भी काफी सफल लघु उद्योग में से एक है। इस लघु उद्योग को काम पैसो के साथ भी खोला जा सकता है।
यह लघु उद्योग काफी सफल है। इस कारोबारों को करने के लिए मोबाइल की जानकारी होना काफी जरुरी होता है।
फूल का कारोबार
फूल का मांग भारत के हर कोने में देखने को मिलती है। इस कारोबार में काफी सफलता मिल सकती है।
अगर कोई चाहे तो इस कारोबार के दो भाग में से एक भाग को कर सकता है। पहला भाग है फूल की खेती करना और दूसरा फूल का दुकान करना।
फूल की खेती को करने के लिए भूमि जरुरी होता है। वही फूल की दुकान को करने के लिए जमीन की जरूरत नहीं होती है।
यह आप पर निर्भर है कि आप किस फूल के कारोबार को कर रहे है। दोनों ही कारोबार सफल है।
फर्नीचर का कारोबार
इस कारोबार की काफी मांग है और इस कारोबार से काफी लोग काफी अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है।
फर्नीचर के कारोबार के अंदर काफी और कारोबार भी है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस फर्नीचर के कारोबार में से किस कारोबार को कर रहे है।
फर्नीचर के कारोबार से काफी लोग जुड़े है और काफी पैसा भी कमा लेते है। इस फर्नीचर के कारोबार को करने के लिए फर्नीचर के बारे में जानकारी होना काफी जरूरी है।
इसके अलावा फर्नीचर के कारोबार को कम पैसो के साथ भी शुरू किया जा सकता है।
कोचिंग क्लास शुरू करना
अगर आपको किसी भी विषय में अच्छा खासा ज्ञान है तो आप कोचिंग सेंटर को खोल सकते है।
कोचिंग सेंटर भी काफी तेजी के साथ तरीकी कर रहे है। कोचिंग सेंटर को खोलना और चलना काफी पुराना है।
इस कारोबार को करने के लिए आपको किसी विषय की जानकारी होना चाहिए। यह कारोबार काफी कम पैसो के साथ शुरू किया जा सकता है।
कार्ड छापना
शादी की कार्ड हो या विजिटिंग कार्ड। यह सब काफी छपवाया जाता है। हर व्यक्ति अपने लिए विजिटिंग कार्ड छपवाता है। यह कारोबार भी सफल कारोबार में से एक है। इस कारोबार में अन्य कारोबार भी किया जा सकता है। जैसे पोस्टर छापने का।
इस कारोबार को करने के लिए आपको लिए आपको कंप्यूटर और डिज़ाइन की जानकारी होनी जरुरी है।
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर
इस समय काफी छात्र और अन्य लोग कंप्यूटर को सीखने शुरुवात कर रहे है। किसी भी तरह के नौकरी और कारोबार में कंप्यूटर का ज्ञान होना काफी जरुरी होता है। इसलिए ही लोग कम्यूटर कोचिंग को सिख रहे है।
इसी कारण कंप्यूटर कोचिंग की मांग बढ़ रही है और कंप्यूटर कोचिंग के बिज़नेस करने वाले काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है। इस कारोबार को करने के लिए कंप्यूटर और कंप्यूटर कोर्स की जानकरी होना काफी जरुरी है।
राशन की दुकान
राशन की दुकान देश के हे कोने में मौजूद है। किसी को राशन का सामान खरीदना होता है तो वह राशन के दुकान पर ही जाते है।
इस कारोबार को काफी लम्बे समय से किया जा रहा है। इस कारोबार में असफल होने का खतरा काफी कम होता है। इसके अलावा यह कारोबार काफी सफल कारोबार भी है।
यह भी पढ़े: ऑनलाइन बिज़नेस करने का नियम और तरीके
अंत में
हमने आपको बेस्ट लघु उद्योग आइडिया को बताया जिससे आप काफी कम पैसो के साथ शुरू कर सकते है।
यह सभी लघु उद्योग भारत में काफी सफल है इसके साथ ही साथ इस लघु उद्योग को भारत के किसी कोने में किया जा सकता है।
काफी लोगों को अच्छी लघु उद्योग आईडिया ही नहीं मिल पता है जिससे वह अपने कारोबार को शुरू का सके।