बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023: रजिस्ट्रेशन, 2137 बेटियों को मिलेगा लाभ, आवेदन करें

0

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana:- हमारे देश में आज भी बेटियों को लेकर लोगो में काफी नकारात्मक सोच होती है। और इसी नकारात्मक सोच को ख़तम करने के लिए भारत सरकार व भारत की राज्य सरकारे बेटियों के हित में अनेको प्रकार की योजनाओ का संचालन करती रहती है। आज हम आपको पंजाब राज्य द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना के बारे में बातएंगे। जिसे जानकर आपको काफी खुसी होगी। पंजाब राज्य सरकार ने राज्य की बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढाई लिखाई तक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। जिससे उन्हें जन्म से ही कोई आर्थिक समस्या नहीं देखनी पड़ेगी। और वह बेहतर जीवन यापन कर सकेगी।

यदि आप पंजाब राज्य के निवासी है और आपके घर भी बेटी का जन्म हुआ है। तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। अगर आप इस योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे ; इसका उद्देश्य, इसके लाभ, दस्तावेज़ ,आवेदन प्रक्रिया तथा आपकी क्या पात्रता होनी चाहिए इन सभी के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। तो अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज पर अंत तक बने रहे। 

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana 2023

बालिकाओं के प्रति नकारात्मक सोच ख़तम करने के लिए पंजाब राज्य सरकार ने राज्य की बालिकाओ के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की बालिकाओं को जन्म से लेकर उनकी पढाई तक के लिए राज्य सरकार द्वारा 61000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि बालिकाओं को 18 वर्ष की आयु तक उसके बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस योजना को पूरे राज्य में चलाया गया है। सभी नागरिक इस योजना के तहत लाभ प्रदान कर सकते है। इस योजना के तहत बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बन सकेगा और वह आत्मनिर्भर वे सशक्त बन सकेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नामBebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023
किसके द्वारा शुरू की गईपंजाब सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाए
उद्देश्यबेटियों के प्रति समाज में नकारत्मक सोच को बदलने और कन्या भूर्ण हत्या को रोकना
लाभ61,000 रुपए मिलेंगे
समन्धित विभागसामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब सरकार
आवेदनOffline

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या (female feticide )पर अंकुश लगाना और लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।  साथ ही परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी ताकि उन पर बालिका के जन्म का बोझ न पड़े।


फ्री सिलाई मशीन योजना 

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि

S.Noलाभ की अवधिआयुएलआईसी द्वारा लाभार्थी को जारी की गई राशि
1कन्या के जन्म पर0रु. 2100/-
23 वर्ष की आयु पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद)3 वर्षरु. 2100/-
3कक्षा -1 में प्रवेश पर6 सालरु. 2100/-
4कक्षा-9 में प्रवेश पर14 वर्षरु. 2100/-
518 वर्ष की आयु होने और कक्षा-बारहवीं उत्तीर्ण करने पर18 वर्षरु. 31000/-
6कक्षा-1 से छठी कक्षा तक 100/- प्रति माहरु. 7200/-
7कक्षा-7 से 12 कक्षा तक 200/- प्रति माहरु. 14400/-
 कुल लाभ18 साल की उम्र तकरु. 61000/-

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana के लाभ

  • बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का लाभ पंजाब राज्य की कन्याओ को दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम होगी एवं कन्याएं अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकेगी।
  • इस योजना का लाभ वही कन्याए उठा सकेगी जिनका जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ हो।
  • सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि 61000 रूपये निर्धारित की गयी है। जो कन्या को 18 वर्ष की आयु के बाद प्रदान की जाएगी।   
  • यह योजना कन्याओं के भविष्य को उज्जवल बनाएगी।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना की पात्रता

  • पंजाब के निवासी मातापिता की बेटी को ही स्कीम का लाभ मिलेगा। 
  • उम्मीदवार कन्या का जन्म 1-1-2011 के बाद ही हुआ हो।
  • कन्या के परिवार की वार्षिक आय 30,000 रूपये से अधिक हो होनी चाहिए।
  • जिस परिवार को आटा दाल स्कीम के अंतर्गत लाभ मिल रहा हो। 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का नाम
  • बैंक खाता पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • नीला राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कुल में अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • पासपोर्ट साईज की फोटो

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 Apply Online कैसे करे ?  

  • बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जाना है ।
  • वहाँ से आपको बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपुर्ण जानकारी को सही से ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म दिनाक, बेटी की आयु, मोबाइल नंबर, आधार सख्या, बैंक खाता का विवरण आदि दर्ज करना है।
  • अब आपको फॉर्म के साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट की कॉपी को अटेच करके एक बार पुन फॉर्म की जाँच कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा कर देना है।
  • फॉर्म को जमा करवाने के बाद आपके आवेदन फॉर्म की विभाग से समन्धित अधिकारी द्वारा जाँच की जाएगी।
  • जिसमे अगर आप बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म की सभी पात्रता नियम को पूरा करते है।
  • तो योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी को आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here