Bhulagan Bihar Online 2023: भू-लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

0

Bhulagan Bihar Online 2023:- बिहार राज्य की सरकार द्वारा बिहार के सभी नागरिकों की सुविधा के लिए भू लगान बिहार ऑनलाइन की शुरूआत की गई है। जमीन से संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए भू लगान द्वारा आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। Bhulagan Bihar Online की सहायता से बिहार जमीन की रसीद, जमीन से संबंधित नक्शा, खसरा खतौनी नकल, लगान का बकाया आदि की जानकारी भू लगान बिहार ऑनलाइन के माध्यम से अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारी आपको आसानी से घर बैठे ही प्राप्त हो सकती है। बिहार का नागरिक अधिकारिक वेबसाइट (biharbhumi.bihar.gov.in) के माध्यम से अपनी जमीन का लगान भी भर सकते हैं और रसीद निकाल सकते हैं। आज हम आपको भू लगान ऑनलाइन से संबंधित सभी जानकारी जैसे – भू लगान का उद्देश्य, लाभ, आवश्यक दस्तावेज एवं बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकाले के बारे में संपूर्ण प्रक्रिया इस लेख द्वारा बतायगे।

Bhulagan Bihar Online 2023

बिहार राज्य के लिए की नितीश सरकार द्वारा यह ऑनलाइन सुविधा 1 अप्रैल सन् 2022 से शुरू की गई है। इस ऑनलाइन सुविधा द्वारा जमीन के मालिक अपनी जमीन की लगान रसीद को घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम द्वारा आसानी से कटवा सकते है। इससे पहले नागरिकों को जमीन की लगान रसीद कटवाने के लिए तहसील कार्यालय एवं पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन होने से सरकारी कार्यालयों के क्रियाकलापों एवं नीति में भी पारदर्शिता आएगी। जिससे कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी और लोगो के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।

बिहार रोजगार मेला

भू लगान बिहार 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नामBhulagan Bihar Online
शुरू की गईमुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्यजमीन से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीबिहार के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in
राज्यबिहार
साल2023

Bhulagan Bihar का भुगतान किन-किन बैंकों द्वारा किया जा सकता है?

नागरिक केवल नेट बैंकिंग द्वारा ही बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन का भुगतान कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, इत्यादि अभी के लिए उपलब्ध नहीं है। निम्नलिखित  बैंकों द्वारा आप नेट बैंकिंग के माध्यम से जमीन लगान (टैक्स) का ऑनलाइन भुगतान बहुत आसानी से कर सकते हैं।

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • आईडीबीआई

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

Bhulagan Bihar का उद्देश्य

  • भू लगान बिहार की शुरूआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा 1 अप्रैल 2020 को की गई थी।
  • यह एक ऑनलाइन पोर्टल है।
  • बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे बिहार जमीन लगान, रसीद, जमीन का नक्शा, खसरा खतौनी नकल, लगाना आदि के बारे में घर बैठे आसानी से जानकारी उपलब्ध कराना है।
  • बिहार राज्य के नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से अपनी भूमि की लगान स्वयं ऑनलाइन भर सके एवं रसीद भी निकाल सकते हैं।
  • ऑनलाइन भू लगान का संचालन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया जाता है।
  • बिहार के नागरिकों को अब किसी भी विभाग या कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है वे बहुत आसानी से अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रकार नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

भू लगान बिहार पोर्टल विशेषताएँ और लाभ

  • बिहार भू लगान की सहायता से आप घर से बाहर दफ्तरों के चक्कर काटने से बच सकते हैं
  • इस पोर्टल द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन जमीन से जुड़े सभी काम आसानी से कर सकते हैं।
  • भू लगान पोर्टल द्वारा बिहार के लोगो को तहसील या पंचायत कार्यालय जाकर अपनी जमीन की जानकारी लेने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।
  • BHULAGAN BIHAR PORTAL द्वारा बिहार सरकार अब बिहार के सभी कार्यालयों को, लोगो को सुविधा प्राप्त करने के लिए डिजिटाइज्ड कर रही है।
  • बिहार में भू लगान के तहत हो रहे डिजिटाइज्ड से रोजगार की उत्त्पत्ति होगी।
  • भू लगान पोर्टल की सहायता से बिहार के लोगो को अपने लगान की बकाया राशि को चुनने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • इस पोर्टल की सहायता से बिहार के लोग ऑनलाइन लगान भर सकते हैं।
  • इस भू लगान पोर्टल द्वारा बिहार के नागरिक अपना बकाया लगान ऑनलाइन ही देख सकते है।
  • अपनी जमीन की खसरा खतौनी आदि सभी जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा भ्रष्टाचार और घूस खोरी जैसी समस्याओ से बचा जा सकता है।
  • सबसे ख़ास बात डिजिटल मोड में होने की वजह से आपके सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।

बिहार हर घर बिजली योजना

Bhulagan Bihar आवश्यक दस्तावेज

  • प्लॉट का नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • तालुका में पेज संख्या
  • रैयत का नाम
  • आवेदक का पता
  • मोबाइल नंबर
  • ATM कार्ड (ऑनलाइन भुगतान हेतु)

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें?

  • सर्वप्रथम आपको Bhulagan Bihar online की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको भू-लगान के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नये पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको ऑनलाइन भुगतान करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पत्र खुल जाएगा।
  • पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे-जिला का नाम, हल्का (पंचायत) का नाम, अंचल का नाम, मौजा का नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको सुरक्षा कोड दर्ज करके खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने रैयत का नाम के साथ अन्य विवरण जैसे- खाता संख्या, भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या वर्तमान आदि दिखाई देंगे।
  • अब आपको रसीद काटने के लिए रैयत का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज करके टर्म्स एंड कंडीशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नीचे की तरफ दिए गए ऑनलाइन भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको पेमेंट मोड एवं बैंक के नाम का चयन करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायगा यहां आपको पेमेंट से जुड़ी सभी जानकारियों के विवरण को दर्ज करने के बाद भुगतान करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर भुगतान की रसीद आ जाएगी।
  • भुकतान की गयी रसीद को आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट आसानी से निकाल सकते हैं।

जमीन लगान भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?

  • सर्वप्रथम आपको बिहार जमीन लगान भुगतान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होमपेज पर आपको भू – लगान के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अगले पेज पर आपको लंबित भुगतान देखे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी TRANSACTION ID को VERIFY करना होगा।
  • यहाँ आपको Transaction ID डालकर VERIFY के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन लगान भुगतान की स्तिथि खुल जाएगी।

Helpline Number

आज के हमारे इस लेख द्वारा आपको बिहार भू लगान ऑनलाइन लगान के बारे में बताया गया यदि आपको भूलगान की जमा करने या रसीद का प्रिंट आउट निकालने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी आये तो आप बिहार भूमि राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं या उनके द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर Bihar Bhumi Helpline Number- 18003456215 पर कॉल करके अपनी समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here