Rajasthan Social Media Yojana 2023: सोशल मीडिया से हर महीने कमाए 10 हजार से 5 लाख रुपए

0

Rajasthan Social Media Yojana:- वर्तमान समय मे देश और दुनिया मे सोशल मीडिया का चलन काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया को उपयोग अधिकतर युवा अपने मित्रो से जुड़े रहने के लिए करते है। आज के समय मे सोशल मीडिया ने इतनी प्रगति कर ली है। कि अब तो कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा तक कमा रहे है। अब इसी क्रम मे राजस्थान सरकार ने भी एक योजना की शुरूआत कर दी है। जिसका नाम राजस्थान सोशल मीडिया योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार सभी फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्वीटर चलाने वाले नागरिको को विज्ञापन के जरिये पैसा कमाने का अवसर प्रदान करेगी। राज्य सरकर यह विज्ञापन सोशल मीडिया यूजरो को उनकी फॉलोअर्स को देखते हुए उपलब्ध कराएगी। यह योजना इंस्टाग्राम यूटयूब फेसबुक ट्विटर चलाने वाले युवाओं के लिए पैसे कमाने हेतु लाभदायक है।

अगर आपके पास भी सोशल मीडिया अकाउंट है। और आप भी पैसा कमाना चाहते है। तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़ना चाहिए। क्योकिं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Social Media Yojana से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

Rajasthan Social Media Yojana 2023

सोशल मीडिया योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और ट्वीटर पर एक्टिव रहने वाले युवाओं को लाभान्वित करने के लिए आरम्भ की गई है। इससे पहले सोशल मीडिया का उपयोग अधिकतर नागरिक अपने मित्रो से जुड़े रहने के लिए और उनके क्षेत्र की जानकारी उनका हाल चाल जानने के लिए या अन्य किसी जानकारी या ख़बर प्राप्त करने के लिए करते थे। परन्तु अब Social Media का उपयोग पैसा कमाने के लिए किया जा रहा है। इसी को मध्यनज़र रखते हुए राजस्थान सरकार ने Rajasthan Social Media Yojana की शुरूआत की है।

इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक ट्वीटर पर रील बनाने वाले युवाओं को दस हज़ार रूपेय से लेकर पांच लाख रूपेय तक प्रति माह कमाने का अवसर प्रदान करेगी। इसके लिए सोशल मीडिया ऐक्टिविस्टो के ट्वीटर फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम मे से किसी एक पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर होने चाहिए। तभी आप इस योजना के लिए पात्र होगें।

Rajasthan Free Mobile Yojana 

राजस्थान सोशल मीडिया योजना के बारे मे जानकारी

योजना का नामRajasthan Social Media Yojana
आरम्भ की गईराजस्थान सरकार द्वारा।
वर्ष2023
लाभार्थीसोशल मीडिया एक्टिविस्ट।
राज्यराजस्थान
उद्देश्यसोशल मीडिया को पैसे कमाने का जरिया बनाना।
लाभ10,000 से 5,00000 तक प्रतिमाह इनकम।

Rajasthan Social Media Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ की गई सोशल मीडिया योजना के उद्देश्य अनेक हो सकते है। लेकिन प्रमुखता से राजस्थान सरकार अपने अनेक योजना, महत्वपूर्ण जानकारी सहित अपनी चुनावी बात जनता तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया एक्टिविस्टो का उपयोग करेगी। तथा विभिन्न बड़े बड़े सोशल मीडिया अकाउटं पर आपने विज्ञापन पोस्ट कराएगी। और जिन अकाउंट संचालक के अकाउंट पर यह एड चलेगें। उनके राज्य सरकार द्वारा इनकम की राशी देगी इसके लिए ऐसे सोशल मीडिया एक्टिविस्टो को चिन्हित किया जाएगा। जिनके दस हजार से अधिक फॉलोअर है।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना पैसा कमाने के नियम

इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा सोशल मीडिया एक्टिविस्टो को प्रतिमाह लाखो रूपेय के विज्ञापन जारी किये जाएगें। यदि आपके ट्वीटर फेसबुक यूटयूब और इंस्टाग्राम अकाउटं मे से किसी एक पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर है। तो आप विज्ञापल लेने के लिए पात्र होगें। राजस्थान सूचना एंव जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जारी एक अधिसूचना मे बताया गया है। कि सोशल मीडिया एक्टिविस्ट का इम्पैनलमेंट किया जाएगा। और एक बार मे एक महीने के लिए विज्ञापन जारी किए जाएगें।

Rajasthan Free Tablet Yojana

Rajasthan Social Media Yojana कैसे मिलेगा विज्ञापन नीति का लाभ

  • राजस्थान सरकार के पैनल मे शामिल होने के लिए सोशल मीडिया एक्टिविस्टो को अपनी अपनी एक्टिविटी प्रोफाइल दिखानी होगी।
  • लगभग श्रेणी ऐ के एक्टिविस्टो को पिछले 6 महीने मे कम से कम 100 विडियो और 150 पोस्ट प्रकाशित होनी आवश्यक है।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना एक्टिविस्टो की श्रेणियां

  • पहली श्रेणी के एक्टिविस्टो के कम से कम 10 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर।
  • दूसरी श्रेणी मे 5 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर।
  • तीसरी श्रेणी मे 1 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर।
  • चौथी श्रेणी मे कम से कम 10,000 सबस्क्राइबर या फॉलोअर वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्टो को रखा गया है।

Rajasthan Social Media Yojana के तहत विज्ञापन राशी

  • श्रेणी ए के लिए सोशल मीडिया एक्टिविस्टो के लिए 5 लाख रूपेय प्रतिमाह।
  • श्रेणी बी के एक्टिविस्टो को 2 लाख रूपेय।
  • श्रेणी सी के लिए 50,000 रूपेय।
  • श्रेणी डी के लिए 10,000 रूपेय प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना सरकार देगी आपको पोस्ट के हिसाब से पैसे

  • श्रेणी ए एक रील या एक पोस्ट के लिए 10,000 रूपेय।
  • श्रेणी बी एक रील या एक पोस्ट के लिए 5,000 रूपेय।
  • श्रेणी सी एक रील या एक पोस्ट के लिए 3,000
  • श्रेणी डी एक रील या एक पोस्ट के लिए 1,000

Rajasthan Social Media Yojana फॉलोअर या सब्सक्राइबर्स की श्रेणियाँ

  • कम से कम 10 लाख और अधिकतम 5 पांच लाख का विज्ञापन प्रतिमाह।
  • 5 लाख पर 2 लाख का विज्ञापन।
  • 1 लाख पर 50 हजार के विज्ञापन।
  • 10 हजार पर 10 हजार के विज्ञापन।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना फेसबुक व इंस्टाग्राम पर मिलेगें इतने रूपेय।

  • श्रेणी ए- एक रील या एक पोस्ट के लिए 10,000 रूपेय।
  • श्रेणी बी- एक रील या एक पोस्ट के लिए 5000 रूपेय।
  • श्रेणी सी- एक रील या एक पोस्ट के लिए 3000 रूपेय।
  • श्रेणी डी- एक रील या एक पोस्ट के लिए 1000 रूपेय।
  • रील न्यूनतम 10 Sec. और पोस्ट 3 फोटो या 3 वीडियो के साथ।

Rajasthan Social Media Yojana ट्वीटर पर मिलेगें इतने रूपेय

  • श्रेणी ए- दस हजार रूपेय।
  • श्रेणी बी- पांच हजार रूपेय।
  • श्रेणी सी- तीन हजार रूपेय।
  • श्रेणी बी- एक हजार रूपेय।
  • यह राशी एक ट्वीट या एक वीडियो के लिए है।

FAQs

राजस्थान सोशल मीडिया योजना क्या है?

सोशल मीडिया योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार सभी फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्वीटर चलाने वाले नागरिको को विज्ञापन के जरिये पैसा कमाने का अवसर प्रदान करेगी।

Rajasthan Social Media Yojana को किसके द्वारा आरम्भ किया गया है?

राजस्थान सोशल मीडिया योजना को राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना से कितने रूपेय तक कमा सकते है?

यदि आप राजस्थान सरकारी की सोशल मीडिया एडवरटाईज़मेट की सभी शर्तो को पूरा करते है। तो आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और यूट्यूब से अकाउट से 10 हजार रूपेय से लेकर 5 लाख रूपेय तक कमा सकते है।

Rajasthan Social Media Yojana के लिए एप्लाई कैसे करना है?

राजस्थान सोशल मीडिया योजना के तहत एप्लाई करने के लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर जल्दी ही ऑप्शन मिलेगा।

सोशल मीडिया योजना के लिए कौनसे सोशल मीडिया ऐक्टिवेस्ट पात्र होगें?

Rajasthan Social Media Yojana के लिए ऐक्टिविस्टो के ट्वीटर फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम मे से किसी एक पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर या सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। तभी आप इसके लिए पात्र होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here