Whatsapp Plus App क्या है – WhatsApp और WhatsApp+ में क्या फर्क है

0

Whatsapp Plus App क्या है व्हाट्सएप प्लस ऐप डाउनलोड कैसे करें इसके Latest Version तथा Whatsapp और Whatsap Plus में अंतर जाने Whatsapp Plus App Kya Hai

दोस्तों यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेंजर ऐप है| वर्तमान समय में व्हाट्सएप सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला Social Media App है इसमें Billions Users शामिल है जो इसकी नई- नई तकनीकों भी सफल बनाते रहते हैं| इस ऐप के माध्यम से हम Photo Share कर सकते हैं Video Call तथा Audio Call भी कर सकते हैं व्हाट्सएप का एक Mudded Version Whatsapp Plus App Launch हुआ है जो व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है| लेकिन इस Mudded Version में व्हाट्सएप से अधिक Features Available है बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको व्हाट्सएप प्लस ऐप के बारे में जानकारी नहीं है वह आज के हमारे लेख से Whatsapp Plus App Kya Hai के बारे में सभी संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

इसके अतिरिक्त हम आपको लेख के अंतर्गत व्हाट्सएप प्लस बनाने के मुख्य उद्देश्य, इसके फीचर्स व्हाट्सएप प्लस और व्हाट्सएप में अंतर तथा Whatsapp Plus App को Downoad कैसे करें के बारे में हम आपको बताएंगे|

ये भी पढ़े – Social media की पूरी जानकारी हिंदी में

Whatsapp Plus App Kya Hai

व्हाट्सएप प्लस ऐप भी ऑफिशियल व्हाट्सएप के समान है वर्तमान समय में व्हाट्सएप की लोकप्रियता अधिक बढ़ने के कारण कंपनी ने इसके अलावा बहुत सी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जारी की है| Whatsapp Plus App भी एक थर्ड पार्टी मैसेजिंग एप्लीकेशन है इस ऐप का इस्तेमाल भी Send Message तथा Audio Call और Video Call करने एवं Send Image के लिए किया जाता है लेकिन इस व्हाट्सएप में ऑफिशियल व्हाट्सएप से अधिक फीचर्स होते हैं इस ऐप में आपको बहुत से Advance Features मिलते हैं जिसमें आप व्हाट्सएप में बहुत सी चीजों को ऐड कर सकते हैं मूल रूप से इसके Developers ने व्हाट्सएप में थोड़ा बदलाव करके व्हाट्सएप प्लस को बनाया|

व्हाट्सएप प्लस बनाने के मुख्य उद्देश्य

  • आपको बता दें कि व्हाट्सएप प्लस का निर्माण Developers Rafalete ने सन 2012 को किया था|
  • व्हाट्सएप प्लस का मुख्य उद्देश्य हमेशा से ही यही था कि यह अपने यूजर को नए-नए प्रकार की Them और नए-नए फीचर्स मुहैया कराना|
  • HD Quality की Video Calling तथा Photo और Messaging में एक बेहतर सुविधा के साथ चालू कराना|
  • इसके Logo में भी बदलाव करके इस को हरा (Green) कर दिया गया है|

Whatsapp Plus App के Features

(व्हाट्सप्प प्लस) Whatsapp Plus App के निम्नलिखित फीचर्स है इस ऐप के कुछ फीचर्स के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|


ये भी पढ़े – Offline business को online कैसे करे

  1. पूरी Privacy मिलना

Whatsapp Plus App के माध्यम से आप अपने अकाउंट में कई प्रकार की Privacy स्थाई रूप से लगा सकते हैं जिससे आपकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होगा| यदि आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर किसी अन्य व्यक्ति को शो नहीं करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Hiding Option का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके द्वारा आप अपनी सब चीजों को Hide कर सकते हैं|

  • अनगिनत Wallpapers मिलना

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको अनगिनत Wallpapers प्राप्त होते हैं हम जब चाहे जहां चाहे इसको इस्तेमाल में ले सकते हैं ऑफिशियल व्हाट्सएप में हमें केवल चुनिंदा वॉलपेपर ही प्राप्त होते हैं यदि इन वॉलपेपर के अलावा हमें अन्य Wallpapers की आवश्यकता होती है तो वह हमें डाउनलोड करने पड़ते हैं| ऐसे में Whatsapp Plus के द्वारा अनगिनत वॉलपेपर प्राप्त होने से हम इनका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं|

  • कई प्रकार की Emojis मिलना

जब हम ऑफिशियल व्हाट्सएप चलाते हैं तो उसमें हमें जो इमोजीस प्राप्त होती है वह बिल्कुल लिमिटेड होती है और वह अधिक आकर्षित भी नहीं होती है और अगर हम बात करें Whatsapp Plus App की तो इसमें हमें इमोजी मिलते हैं जो कि भावात्मक और व्यंग्यात्मक तौर पर भी भेजे जा सकते हैं और इस ऐप में Emojis की संख्या भी काफी अधिक होती है ऐसे में हमारी Chat भी अधिक आकर्षित लगती है|

  • Auto Reply की सुविधा

एप्लीकेशन में फोटो रिप्लाई की सुविधा भी होती है जो कि पहले हमें सिर्फ व्हाट्सएप के बिजनेस अकाउंट में ही प्राप्त होती थी इसमें हमें Business Account  बनाने की आवश्यकता नहीं होती है और इस तरह हम Auto Reply का Option On करके सामने वाले को ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं यह फीचर्स भी बहुत लोगों को पसंद आ रहा है|

  • बड़ी से बड़ी File Share करना

यदि हम भूल व्हाट्सएप चलाते हैं तो उसमें जब भी किसी बड़ी Video या File को हम Send करते हैं तो हम 16MB से अधिक की फाइल किसी अन्य को नहीं भेज पाते हैं ऐसे में हमें अपनी फाइल को कई टुकड़ों में भेजना पड़ता है| लेकिन Whatsapp Plus App के द्वारा आप एक बार में 50MB तक की File को आसानी से Share कर सकते हैं|

ये भी पढ़े – इंटरनेट का फायदे और नुकसान क्या होता है?

Whatsapp Plus App Download कैसे करें

WhatsApp Plus Download Kaise Kare apk Latest Version 2021 ?
  1. यदि आप Whatsapp Plus App Download करना चाहते हैं लेकिन आपको इस बारे में जानकारी नहीं है कि इसको डाउनलोड कैसे किया जाए तो हम आपको व्हाट्सएप प्लस एप डाउनलोड करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे|
  2. व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में दी गई लिंक पर क्लिक करके Whatsapp Plus की Website पर जाना होगा|
  3. इसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप प्लस ओपन हो जाएगा इसे आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके Install करना होगा|
  4. इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप इसको Open करेंगे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा|
  5. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर Verify के बटन पर क्लिक करें|
  6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  7. इस OTP को Enter करें|
  8. OTP को Enter करने के बाद यह पूर्ण रूप से Verified हो जाएगा|
  9. अब आपसे Whatsapp Plus की ID, Name, Profile Photo, आदि डालने के लिए कहा जाएगा इसको आप दर्ज करके Conform पर क्लिक करें|
  10. इसके बाद आपका व्हाट्सएप प्लस पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा जिसको आप अपने मोबाइल फोन में इसके एडवांस फीचर का आनंद ले सकते हैं|


ये भी पढ़े – Facebook Account Kaise Delete Kare

व्हाट्सएप प्लस और व्हाट्सएप में अंतर – Whatsapp Plus App Kya Hai

Whatsapp PlusOfficial Whatsapp
Whatsapp Plus में आप Them Header, Notification, Color आदि बदल सकते हैं|जबकि Official Whatsapp में आप ऐसा कुछ नहीं कर सकते हैं|
व्हाट्सएप प्लस में आप 50MB तक की फाइल Send कर सकते हैं|जबकि ऑफिशियल व्हाट्सएप में आप कुल 16 MB की फाइल ही Send कर सकते हैं|
व्हाट्सएप प्लस में 10 से अधिक फोटो सेंड कर सकते हैं|ऑफिशियल व्हाट्सएप में आप कुल 10 फोटो ही एक साथ Send कर सकते हैं|
इसमें आप कुछ भी Hide कर सकते हैं जैसे Online Status आदि|इसमें आप Online Status नहीं कर सकते हैं|
इस व्हाट्सएप में Video और Photo Send करने पर भी Quality वैसी ही बनी रहती है|इस व्हाट्सएप में आपको यह सुविधा नहीं मिलती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here