Facebook Kya Hai facebook account kaise delete kare FB Account Temporary एवं Permanent Delete kaise Kare Account Deactivate और Delete करने में अंतर जाने, Facebook Account Kaise Delete Kare
यदि आप भी facebook user तो आप ये ज़रूर जानते होंगे की facebook Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है की facebook account kaise delete kare यदि आपका जवाब नहीं है तो कोई चिंता की बात नहीं है| क्योकि आज के आर्टिकल में हम आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बारे में बताने वाले है क्योकि कई लोग ऐसे है जिनका हाल ही में हुई data leaks के कारण Facebook से विश्वास खत्म हो गया है शायद यही कारण है की आज कल बहुत से लोग ऐसे है जो फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है और कुछ लोग तो ऐसे है जो Facebook से अपना Account Permanently डिलीट करना कहते है जो भी फेसबुक यूजर अपना अकाउंट फेसबुक से डिलीट करना चाहते है वह हमारे आर्टिकल से इस विषय के बारे में सभी संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकता है|
क्योकि इस आर्टिकल के अंतर्गत आप Facebook Kya Hai, Facebook Account Kaise Delete Kare FB Account Temporary एवं Permanent Delete कैसे करे , Account Deactivate और Delete करने में अंतर के बारे में भी आप जानेगे|

Facebook Kya Hai
Facebook दुनिया का सबसे Popular Social Media App है| इसको दुनिया बाहर में करोड़ो लोगो दुवारा Use किया जाता है| यह अन्तरजाल पर स्थित एक नि:शुल्क सामाजिक नेट्वोर्किंग सेवा है फेसबुक के माध्यम से इसके User अपने मित्रो, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते है यह Meta Plateforms नामक निजी Company दुवारा संचालित है|
Social media की पूरी जानकारी हिंदी में
(Permanently) Facebook Account Kaise Delete Kare
- यदि आप फेसबुक अकाउंट Permanently Delete करना चाहते है तो इसके बारे में हम आपको Step by Step फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बारे में बताने वाले है|
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Chrome Browser में जाकर अपने Facebook Account में Login करना होगा|
- लॉगिन करने के बाद आप Facebook Setting बटन पर जाये और उस पर क्लिक करे|
- जैसे ही आप Facebook Setting बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर जाते है तो सबसे नीचे आपको “Delete Your Account and Information” ऑप्शन दिखाई देंगे उसपर क्लिक करे|
- जब आप “Delete Your Account and Information” क्लिक करते है तो Facebook Account Permanently Delete करने के लिए आपसे एक Password माँगा जायेगा| तो आपको वह पर पासवर्ड Enter करना होगा|
- पासवर्ड एंटर करने के बाद आपको Submit Button दिखाई देगा उसपर क्लिक करे|
- अब आपका Facebook Account Permanently Delete हो चुका है|
Account Deactivate और Delete करने में अंतर
Account Deactivate
- आप चाहे तो Reactivate कर सकते है|
- डिएक्टिवेट करने के बाद दूसरे लोग आपके टाइम लाइन को नहीं देख सकते है और न ही आपको ढूँढ सकते है|
- Deactivate करने के बाद भी कुछ Information इसमें दृश्यमान रहती है|
Account Delete
- इसमें आप एक बार फिर से अकाउंट को Regain नहीं कर सकते है|
- Facebook Account Delete करने के बाद भी लोग ना आपके टाइम लाइन को नहीं देख सकते है और न ही आपको ढूंढ सकते है|
- User के दुवारा Deletion Request भेजे जाने के बाद भी Facebook Officials उस Request को Expect कर लेता है वही एक Deletion Request को Cancel किया जा सकता है जिससे की आप अपने फेसबुक अकाउंट को Log Back कर सकते है|
बात कहना हो…
इंटरनेट का फायदे और नुकसान क्या होता है?
Facebook Account Deactivate कैसे करे
- Facebook Account Deactivate करने के लिए सबसे पहले आप Chrome Browser से Facebook Account में Login करे|
- अब आपको Facebook Account Setting बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
- जैसे ही आप सेटिंग बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा|
- इस पेज पर आपको व्यक्तिगत जानकारी के बटन पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा इसमें सबसे नीचे आपको प्रबंधन खाता विकल्प दिखाई पड़ेगा उसपर पर क्लिक करे|
- अब आपको Deactivate Link दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
- जैसे ही आप लिंक को निष्क्रिय पर क्लिक करते है आपको पहले ही पता चल जाता है की क्या आप आपने खाते को निष्क्रिय करने के लिए सुनिश्चित है|
- इसके बाद आपको Facebook Account Deactivate करने के कुछ कारण दिए होंगे आपने कारण का चयन करे|
- और इसके बाद निष्क्रिय करे बटन पर क्लिक करे|
- इस तरह आप आसानी से Facebook Account Deactivate कर सकते है|
छात्रों के लिए व्यापार…
इलेक्ट्रिक बिजनेस की पूरी जानकारी हिंदी में
Computer से Facebook Account Delete कैसे करे
- सबसे पहले आपको Facebook पेज के टॉप राइट कॉर्नर में डाउन-एरो सिंबल दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
- इसके बाद आपको सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- अब आपको Your Facebook Information जो की आपको Left Colum में दिखाई देगी|
- अब आपको Deactivate और Delete का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
- इसमें आपको Delete Account को चुनना होगा|
- अब आप अकाउंट डिलीट करना जारी रखे पर क्लिक करे|
- इसके बाद आप से Password पुछा जायेगा पासवर्ड को दर्ज करे|
- और फिर Delete Account पर क्लिक करे|
- अब आपके कंप्यूटर से फेसबुक डिलीट हो चुका है|
Conclusion: Facebook Account Kaise Delete Kare
उम्मीद है की आज का आर्टिकल facebook account kaise delete kre के बारे में सभी जानकारी पसंद आयी होगी| इस आर्टिकल में हमने आपको फेसबुक अकाउंट परमेनांतल्य डिलीट करने के बारे में भी बताया यदि आज की हमारी सभी जानकारी आपको आयी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर करे|
best future business idea hindi