दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ व पात्रता

0

Balika Shadi Yojana Delhi:- हाल ही मे दिल्ली सरकार द्वारा एक योजना की शुरूआत की गई है जिसका नाम Gareeb Vidhwa Beti Aur Anaath Balika Shaadi Yojana 2023 है जिसमे प्रदेश सरकार गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की बेटियो को उनके विवाह के लिए अनुदान प्रदान करेगी। जैसा की हम और आप इस बात को भली भाँति जानते है कि हमारे देश मे आज भी बहुत से परिवार ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब है जिसकी वजह से उनके पास रूपयो की तंगी है जिस कारण वह अपनी बेटियों के विवाह करने मे असमर्थ है जिसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार ने गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2023 की शुरूआत की है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना से सम्बन्धित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगें आप इस आर्टिलक को ध्यानपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े|

Balika Shadi Yojana

Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme 2023

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2023 को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा आरम्भ किया गया है GVBABSY के माध्यम से राज्य की बेटियों के विवाह समारोह के लिए 30,000 रूपेय की वित्तीय मदद दिल्ली सरकार द्वारा दी जाएगी यह वित्तीय मदद आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार की बेटियों के विवाह के लिए अनुदान राशी दी जाएगी Gareeb Vidhwa Beti Aur Anaath Balika Shaadi Yojana 2023 के तहत शादी के समय बेटी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|

Gareeb Vidhwa Beti Aur Anaath Balika Shaadi Yojana का क्रियान्वयन डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड  चाइल्ड डवलपमेंट किया जाता है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए दो महीने पहले आवेदन पत्र सम्बन्धित विभाग के ऑफिस मे जमा करना होता है इससे पहले दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का लाभ केवल वह लोग उठा पाते थे जिनकी वार्षिक आय 60000 या इससे कम होती थी परन्तु अब योजना का लाभ एक लाख रूपेय वार्षिक आय वाले परिवार भी प्राप्त कर सकते है|

दिल्ली लाडली योजना

गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2023 के बारे मे जानकारी

योजना का नामदिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना
आरम्भ की गईदिल्ली सरकार द्वारा
सम्बन्धित विभागडिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डवलपमेंट
राज्यदिल्ली
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य की गरीब परिवार की बेटियां
लाभ30,000 रूपेय की वित्तीय सहायता राशी
उद्देश्यगरीब वर्ग के परिवार की बेटियो को विवाह के लिए वित्तीय सहायता देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.wcddel.in/

बालिका शादी योजना का उद्देश्य का उद्देश्य

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा आरम्भ की गई गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की बेटियो के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है इस योजना के माध्यम से वह सभी नागरिक जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी के विवाह करने मे सक्षम नही है वह नागरिक अपनी बेटी का विवाह बेहतर तरीके से सम्पन्न करा सकेगें दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का लाभ मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार की बेटियो को दिया जाएगा

Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme के लाभ एंव विशेषताएं

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा Gareeb Vidhwa Beti Aur Anaath Balika Shaadi Yojana को आरम्भ किया गया है
  • जिसके अन्तर्गत दिल्ली की गरीब बेटियो को उनके विवाह समारोह के लिए सरकार की ओर से 30,000 रूपेय की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का क्रियान्वयन डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाईल्ड डेवलपमेंट द्वारा किया जाएगा।
  • गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक परिवार के लोग प्राप्त कर सकते है।
  • दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2023  के तहत आवेदन पत्र को विवाह से दो माह पूर्व सम्बन्धित विभाग मे जमा करना होगा
  • GVBABSY लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय 60,000 रूपेय से बढ़ाकर 100000 रूपेय कर दी गयी है
  • जिसके माध्यम से बाल विवाह पर रोक लगेगी
  • कन्याओ के प्रति हीन भावना समाप्त होगी कुप्रथाओं पर रोक लगेगी
  • कन्या के परिवार वालो को इसकी मदद से खर्चे मे काफी रहत मिलेगी

Delhi Rojgar Bazaar

Balika Shadi Yojana के लिए पात्रता

  • लाभार्थी परिवार दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पुत्री की आयु 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए
  • इसका लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय 100000 रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय का स्वघोषणा पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विवाह निमंत्रण कार्ड
  • केन्द्र सरकार के राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनुशासित

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया

अगर आप GVBABSY के अन्तर्गत आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना है इसके लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर के जनपद कार्यालय जाना होगा और वहा से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है
  • अब इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ को संलग्न करने है
  • इस फॉर्म को विवाह समारोह से कम से कम दो माह पूर्व सम्बन्धित विभाग मे जमा करना होगा
  • इस प्रकार आप GVBABSY के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है

FAQs

दिल्ली विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना क्या है।

इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार की ओर से गरीब व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग पिछड़े वर्ग परिवार की विधवा व अनाथ कन्याओं के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Balika Shadi Yojana के तहत कितनी सहायता राशी दी जाएगी।

दिल्ली विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के अन्तर्गत 30,000 रूपेय की वित्तीय सहायता राशी दी जाएगी

दिल्ली विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना को किस विभाग के तहत संचालन किया जाएगा।

Balika Shadi Yojana को डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डवलपमेंट के तहत संचालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here