PPF Account for Minor: बच्चों के लिए पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें? फायदे जाने

0

PPF Account for Minor:- समझ़दार माता पिता की पहचान यह है कि वह अपने बच्चे के जन्म से ही उसके भविष्य के बारे मे सोचने लगते है। और उनका भविष्य तह करते है। क्योकिं बच्चो की बढ़ती उम्र के साथ साथ माता पिता की चिंता बढ़ने लगती है। इससे बचने के लिए आप जितनी जल्दी निवेश शुरू कर देते है। उतनी ही जल्दी आप इन चिंताओ से मुक्त हो जाते है। अगर आप भी एक समझदार माता पिता है। और अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंचित है। तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF) एक बेहतर व सुरक्षित विकल्प है।

जिसमे आप अपने बच्चे के नाम ने निवेश कर पीपीएफ खाता खोलकर उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते है। यह अकाउंट हर प्रकार के जोखिम से मुक्त होता है। और गांरटी रिटर्न देने वाला भी। जोकि निवेश को सुरक्षित करने का बेहतर विकल्प माना जाता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड अंकाउट कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। और उनमे पैसा जमा कर सकता है। प्रिय मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल मे बच्चो के लिए पीपीएफ अकाउंट खोलने से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है।

PPF Account for Minor

PPF Account for Minor

बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेश करने का सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित विकल्प है। जो आपको सुरक्षा के साथ अच्छा रिटर्न भी देता है। एक व्यक्ति अपने नाम पर केवल एक ही पीपीएफ खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा यह खाता अपने नाबालिक बच्चो के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है। बच्चे की आयु 18 वर्ष पूरी होने के पर बच्चे का PPF Account उनके नाम पर Transfer हो जाता है। यानी वह अपने खाते का स्वंय संचालन कर सकता है। लेकिन 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले बच्चे का खाते का संचालन उसके अभिभावक द्वारा ही किया जाएगा। यह PPF Account for Minor न्युनतम 500 रूपेय जमा करके खुलवाया जा सकता है।

जिसमे आप अधिकतम 1.5 लाख रूपेय तक जमा कर सकते है। पीपीएफ अकाउंट 15 साल के लिए होता है। यानी आप 15 साल तक अपनी सुविधा के अनुसार इसमे थोड़ा थोड़ा पैसा जमा कर सकते है। और अपने बच्चो के भविष्य के लिए पैसा सुरक्षित कर सकते है। जिससे कि जब आपको आवश्यकता हो उस पैसे को निकालकर उपयोग मे ले सकते है। और अपने बच्चे की जरूरत को पूरा कर सकते है।

National Scholarship Portal

बच्चो के लिए पीपीएफ अकाउंट के लाभ

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड अंकाउट कम से कम 500 रूपेय जमा करके खोला जा सकता है।
  • इसकी मैच्योरिटी 15 साल के लिए होती है।
  • जन्म से लेकर 18 साल तक के किसी भी उम्र के बच्चे का Child PPF Account खुलवाया जा सकता है।
  • इस खाते मे कम से कम हर साल 500 रूपेय जमा करना अनिवार्य है।
  • और एक वर्ष मे अधिकतम 1.5 लाख रूपेय तक जमा किया जा सकेगें।
  • पीपीएफ अकाउंट पर वर्तमान समय मे 7.1% ब्याज दर दी जा रही है।
  • बच्चो के केवल माता पिता या कानूनी अभिभावक उनकी ओर से PPF Account खोल सकते है।
  • 15 साल की मैच्योरिटी से पहले बच्चो का पीपीएफ अकाउंट तभी बंद किया जा सकता है। जब बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए रूपयो की आवश्यकता हो।
  • 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे का खाता केवल उसके माता पिता के द्वारा ही खोला जा सकता है। और माता पिता के द्वारा ही उसका संचालन किया जा सकता है।
  • 7 साल पूरे होने के बाद ही पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते है।
  • सात साल पूरे होने के पश्चात ही जमा राशी मे से कुछ रूपेय निकाले जा सकते है।

अभिभावक के लिए भी PPF Account होगा लाभदायक

  • अगर आप पीपीएफ खाते मे पैसा जमा करते है। तो आपको उस पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत टैक्स मे छुट मिलती है।
  • और यदि आप खाते मे डेढ़ लाख रूपेय से अधिक राशी जमा करते है। तो आपको अतिरिक्त राशी पर कोई ब्याज नही मिलेगा।
  • PPF Account for Minor मे जमा की गई राशी उनके माता पिता या अभिभावक की कमाई से जमा की गई है। तो उस पर Section 80c के तहत माता पिता या अभिभावक टैक्स मे छुट ले सकेगें।
  • साथ ही जब भी आप खाते से पैसे निकालते है। तो उस पर भी टैक्स नही कटेगा।
  • यह बच्चो को पीपीएफ खाते पर भी लागू है।
  • और यदि आप 5 साल से पहले खाते को बंद करते है। आपके द्वारा निकाले गए पैसे पर टैक्स कटता है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना

पीपीएफ अकाउंट की पात्रता

  • बच्चो के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए कोई न्यूनतम आयु निर्धारित नही है। उनके जन्म से लेकर कभी भी यह खाता खोला जा सकता है।
  • 18 वर्ष की आयु के बाद बच्चा अपने खाते को स्वंय संचालित कर सकता है।
  • एक परिवार के केवल दो बच्चो का ही पीपीएफ अकाउंट खोला जा सकता है।

Child PPF Account खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • माता पिता का आधार कार्ड।
  • बच्चे का आधार कार्ड।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • ई केवाईसी।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • मोबाइल नम्बर।

बच्चों के लिए पीपीएफ अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • वहां पर जाकर आपको पीपीएउ अकाउंट खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ मागें गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो को संलग्न करना है।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म वापस वही जमा कर देना है। जहां से आपने इसको प्राप्त किया था।
  • इसके बाद सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • जानकारी मे सत्यता पाए जाने पर आपका अंकाउट खोल दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है।

FAQs

पीपीएंफ अकाउंट मे एक व्यक्ति अधिकतम कितने रूपेय की राशी जमा कर सकता है?

एक व्यक्ति पीपीएफ अकाउंट मे कम से कम 500 रूपेय और अधिकतम 5 लाख रूपेय नाबालिग के खाते मे जमा कर सकते है।

एक परिवार के कितने बच्चो का पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है?

केवल एक परिवार के दो बच्चो का ही PPF Account खोला जा सकता है।

क्या नाबालिग बच्चे का पीपीएफ बंद कर सकते है?

नाबालिग बच्चे का पीपीएफ अकाउंट केवल तभी बंद कर सकते है। जब बच्चो की उच्च शिक्षा के लिए धन की आवश्यकता हो।

बच्चो के पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

PPF Account For Minor खोलने के लिए कोई भी आयु सामी निर्धारित नही की गई है। जबकि नाबालिग बच्चे का पीपीएफ अकाउंट केवल उसके माता पिता या अभिभावक द्वारा हैंडल किया जाएगा। जब तक की अकाउंट होल्डर 18 वर्ष का नही हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here