PPT Full Form in Hindi | PPT Kya Hai | पीपीटी कैसे बनाते है |

0

PPT Full Form in Hindi | पीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है | PPT Kya Hai | पीपीटी कैसे बनाते है | पीपीटी कैसे बनाते हैं | PPT के उपयोग, विशेषताएं

PPT Kya Hai? क्या आप जानते हैं पीपीटी के बारे में। आपने ये नाम ज़रूर सुना होगा। लेकिन आप पीपीटी की फुल फॉर्म क्या होती है ?और इस पीपीटी का क्या फायदा है। यदि नहीं जानते तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि आज के हमारे इस आर्टिकल का मकसद यही है कि आपको PPT Kya Hai और इसका क्या काम होता के बारे में बताएं। तो आइये हमारे लिखे गए सही और सक्षमतापूर्ण लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़िए और जानिए की पीपीटी क्या होती है? और PPT Full Form क्या होती है ?

PPT Full Form in Hindi | पीपीटी की फुल फॉर्म

PPT की फुल फॉर्म “PowerPoint Presentation” होती है। यहां P का अर्थ PowerPoint और PT का अर्थ Presentation होता है। PPT को हिंदी में पॉवर प्वाइंट प्रदर्शन या प्रस्तुतीकरण भी कहते हैं। PPT का उपयोग मुख्य रूप से बिज़नेस प्लान या education lesson और chapters को explain करने के लिए भी किया जा सकता है।

PPT क्या है

PowerPoint Presentation PPT कहलाता है। यह माइक्रोसाॅफ्ट का एक फाइल एक्सटेंशन होता है इसका प्रयोग प्रजेंटेशन बनाने और स्लाइड बनाने के लिए किया जाता है। यह माइक्रोसाॅफ्ट आफिस  सूट (एप्लिकेशन्स) के अंतर्गत देखने को मिलता है। ज़्यादातर इसका प्रयोग एजुकेशन, आर्गेनाइजेशन, बिजनेस मे details को present करने में या लोगो को समझाने के लिए किया जाता है। PPT file बना कर हम अपने किसी भी topic तो आसानी से दुसरो को या अपने clints को दिखा कर समझा सकते हैं। जिस तरह आपने movies में देखा होगा कंपनियां अपने प्रोडक्ट की details प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने clints  के साथ डिस्कस करती हैं।

PPT file द्वारा दी गयी presentation बहुत इंटरेक्टिव होती है क्योंकि इसमें हम photos, ग्राफ, साउंड add कर सकते हैं और बहुत आसानी से present कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मार्केटिंग क्या होती है हिंदी में 

PPT की अन्य Full Form

  • PPT    Production Prove Out Test
  • PPT    Project Placement and Training
  • PPT    Post-Production Test
  • PPT    Parts Per Trillion
  • PPT    Parts Per Thousand
  • PPT    Personal Property Tax
  • PPT    Public Policy Team
  • PPT    Program Planning Team
  • PPT    Personal Protective Technology PPT    Personal Productivity Tool
  • PPT    Printing and Publishing Technology
  • PPT    Processing Program Table
  • PPT    Program Properties Table
  • PPT    Pay-Per-Transaction
  • PPT    Peak Power Tracker
  • PPT    Precision Position Tracker (optical tracking system used in virtual reality
  • PPT    Petroleum Profit Tax Act of 1959 (Nigeria)
  • PPT    Papeete, French Polynesia – International Tahiti-Faaa (Airport Code)

PowerPoint Presentation का क्या उपयोग है

PowerPoint Presentation का उपयोग किसी को कोई टॉपिक से related details समझाने के लिए किया जाता है। जैसे कि schools, Colleges, companies, आदि जगहों पर presentation दिए जाते हैं। जिससे कि सामने वाले व्यक्ति को कोई भी बात या कोई topic आसानी से समझा सके। इसके अलावा आप PPT file में अपने अनुसार कोई भी images, text, या sound को add कर सकते हैं और टॉपिक के साथ साथ image दिखा कर समझा सकते हैं। इस प्रकार आप PPT file द्वारा अपनी बात आसानी से समझा सकते हैं।

Train Ticket Kaise Book Kare

PPT Features: PPT को उपयोग करने के फायदे

  • PPT का उपयोग तो आपने जान लिया है अब हम आपको बतायगे कि PPT के क्या क्या फायदे होते हैं।
  • PowerPoint का एक converged यूजर अंतराफलक है।
  • PPT में फाइल की भ्रष्ट होने की possibility बहुत कम होती है।
  • PowerPoint presentation द्वारा कोई भी यूजर कठिन से कठिन topic को आसान भाषा में समझा सकता है।
  • PPT का इस्तेमाल आप दैनिक उद्देश्य , शिक्षा उदेश्य , आर्थिक कारण आदि के लिए भी कर सकते हैं।
  • Microsoft की acquisition windows के अलावा PPT other platforms ; जैसे – Apple, Android, iOS और Web access के लिए भी available होती है।

PPT File कैसे Open करें

  • Microsoft PowerPoint के किसी भी version द्वारा आप PPT File को open कर सकते हैं और साथ ही साथ आप WPS Office Presentation, Google Slides, Open Office Impress और Soft Maker Presentation का उपयोग करके भी file को आसानी से open कर सकते हैं।
  • इसके अलावा PowerPoint software को download किये बिना भी PowerPoint Viewer के माध्यम से PPT file को open किया जा सकता है। 

पीपीटी कैसे बनाते हैं – How to Make PPT in Hindi

PPT File Create करने के लिए आपको निम्नलिखित steps फॉलो करने होंगे।

  • स्टेप 1: Open your PPT .
  • स्टेप 2: After that open हुए Interface (अंतराफलक ) के left में New पर click करना होगा।
  • स्टेप 3: Then नीचे दिए गए options में से आप अपनी need के according select कर लें।

यदि आप beginning से हे PPT फाइल create करना चाहते हैं, तो आपको Blank Presentation पर click करना होगा और अगर आप ready -made Design select करना चाहते हैं, तो आप Templates में से डिज़ाइन select  कर सकते हैं। इसके अलावा आपको PowerPoint Presentation create करने के लिए tips की ज़रूरत पड़े तो आपको Take a Tour को select करना होगा।

इस प्रकार आप एक नई PPT फाइल आसानी से बना सकते हैं।

High Quality Content क्या है

PPT की विशेषताएं

Design Templates

डिजाइन टेंप्लेट द्वारा आप बहुत से new और खूबसूरत Template बना सकते हैं और अपने project को creative बना सकते हैं।

आकृति (Shape)

यहां आपको अपने प्रोजेक्ट के पीपीटी file को beautiful और informative बनाने के लिए कुछ signal shapes दिए हुए हैं जैसे Arrow, Circle, Triangle, Rectangle आदि इन सभी को प्रयोग में लेकर आप अपनी PPT फाइल बहुत creative और attractive बना सकते हैं और लोगो तक अपनी बात आसानी से पहुचाने में सक्षम हो सकते हैं।

चित्र (Picture)

हम अपने प्रोजेक्ट को और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए related to topic कुछ pictures भी add कर सकते हैं। Clip Art Computer या Phone में Save किए गए Picture के द्वारा आसानी से Save कर सकते हैं।

स्लाइड (Slide)

PPT में भी प्लेन page होते हैं जिनको हम स्लाइड के रूप में प्रयोग में लाते हैं।

एनिमेशन (Animation)

इसका प्रयोग आप add की गयी pictures में कोई effect डालने के लिए कर सकते हैं ऐसा करने से आपकी PPT फाइल बहुत ज़्यादा attractive नज़र आएगी और लोग इसको बहुत इंट्रेस्ट के साथ देखेंगे।

वीडियो (Video)

इसमें आप वीडियो का प्रयोग भी कर सकते हैं इससे आपका पीपीटी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बन सकता है।

ट्रांजिशन (Transition)

PPT का यह फीचर स्लाइड को और अधिक useful और effective बना सकता है क्योंकि जब एक स्लाइड दूसरे स्लाइड में जाते हैं तो वह एक तीसरा Effect बना देता है जिससे एक new फीचर का निर्माण होता है जिसे transition कहते हैं।

PPT का इतिहास

आइये PPT के इतिहास पर प्रकाश डालते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे और कब हुई।

  • PowerPoint को सबसे पहले Forethought, Inc. नाम की एक कंपनी ने बनाया था। यह Robert Gaskins और Dennis Austin दो लोगो ने मिलकर इसको invent किया था।
  • 20 अप्रैल 1987 को PowerPoint Presentation लॉन्च किया गया ।
  • इसका पहला  PPT version केवल Mac कंप्यूटर के लिए ही स्टार्ट  किया गया था।
  • तकरीबन 03 Microsoft एक कम्पनी ने इसका acquisition कर लिया था और यह acquisition about 14 मिलियन डॉलर में complete किया गया।
  • PPT का acquisition Microsoft का पहला और सबसे ज्यादा important acquisition था।
  • जब Microsoft windows मार्किट में नहीं आई थी तो Microsoft का PPT के फील्ड मे equity बहुत कम थी।
  • अब माइक्रोसाॅफ्ट windows तथा इसके offices की वृद्धि के साथ साथ PPT के क्षेत्र मे equity भी बढ़ने लगी।

बिना किसी स्किल के पैसे कैसे कमाए

PPT को Save कैसे करें?

यदि आपकी PPT फाइल बन कर ready हो गयी है तो अब आप उसको इस प्रकार save कर सकते हैं। save करने के लिए आपको File tab मे जाकर Save के option में click करना होगा और यदि आप short key का use करना चाहते हैं तो keyboard में F12 क्लिक करके भी आसानी से save कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने PPT Kya Hai, PPT full form और इससे related सभी जानकारी जैसे इसे कैसे उपयोग मे लाते हैं आदि हासिल की। इसके अलावा PPT का इतिहास और इसको किस प्रकार create कर सकते हैं आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी है। उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई सही इनफार्मेशन ज़रूर पसंद आई होगी। इसको आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here