High Quality Content क्या है हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखे और Content Idea कहा से ले जाने हिंदी में – High Quality Content Kya Hai
दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग करते है तो आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी होता है की हाई क्वालिटी (High Quality) का कंटेंट कैसे लिखे क्योकि हाई क्वालिटी का कंटेंट ही वो चीज़ होती है जो आर्गेनिक ट्रैफिक (Organic Traffic) बनने का कार्य कर सकती है और अक्सर सभी ब्लॉगर यह सोचते है की वह किस तरह अच्छे से अच्छा कंटेंट लिखे| यदि आप भी अच्छा कंटेंट लिखना चाहते है तो आज की पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी क्योकि आज की पोस्ट में हम आपको बतायेगे की High Quality Content Kya Hai हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखे और Content Idea कहा से ले इसके अलावा हम आपको बतायेगे की क्वालिटी कंटेंट लिखना चाहिए या फिर अधिक कॉन्टिटी वाला पोस्ट होना चाहिए इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारी पोस्ट के अंत तक बने रहे|
हाई क्वालिटी कंटेंट के बारे में अधिक जानकारी
दोस्तों यह तो शायद आपने सुना होगा की Content is the King या फिर किसी आर्टिकल में उसका कंटेंट ही राजा होता है और यह बिलकुल सही है लेकिन ऐसी स्थिति में सवाल ये उठता है की केवल Content या Quality Content यदि वर्तमान समय में देखा जाये तो इस Content Marketing की दुनिया में इन दोनों चीज़ो क्वालिटी और क्वांटिटी को लेकर बहुत बहस होती है और मुद्दा यही रहता है की आर्टिकल में अधिक कंटेंट और कम क्वांटिटी हो या फिर अधिक क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए क्योकि क्वांटिटी कम भी हो तो चलेगा|
क्योकि कुछ लोग होते है जो बिना सोचे समझे ही किसी एक पर अपनी सहमति जता देते है लेकिन बिना सोचे समझे किसी एक को ही मान लेना बिल्कुल भी बुद्धिमानी नहीं है| आपको बता दे की इसका उत्तर इतना आसान नहीं होता है| क्योकि Google के लिए पोस्ट की संख्या से अधिक क्वालिटी ज़्यादा मायने रखती है इसलिए भले ही आप सप्ताह में पोस्ट कम ही दे लेकिन जो भी पोस्ट दे वो एसओ के अनुकूल और उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए|
एक बात का ध्यान और रखे की चाहे आप कितनी भी गुणवत्ता वाली पोस्ट प्रकाशित करते रहे आपका आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं बढ़ेगा क्योकि जब तक कोई पोस्ट रैंक Google के टॉप में नहीं आएगी तो उस पर विजिटर (Visitor) की नज़र नहीं पड़ेगी तो कहने का मतलब साफ़ है की भले ही पोस्ट कम डाले लेकिन Content अच्छे से अच्छा तैयार करके ही डाले तभी आपका ट्रैफिक बढ़ेगा|
ये भी पढ़े – Internet Banking क्या है
High Quality Content Kya Hai

High Quality Content Kya Hai – अब सवाल यह है की आखिर ये High Quality Content होता किया है तो आपको बता दे की यहां Content का मतलब हमारी Post से है जो हम अपने Blog पर Publish करते है तो हाई क्वालिटी कंटेंट का मतलब होता है की हम जो भी Post Publish करते है वो सबसे तेज़ की जानी चाहिए इसमें अच्छी और बुरी पूरी जानकारी होनी चाहिए|
इसके अलावा हम आपको बता दें की यह कंटेंट केवल एक ब्लॉग पोस्ट नहीं है जिसे आप अपने ब्लॉग में पोस्ट करते है हक़ीक़त में ये वो जानकारी है जिसे आप Search Engines में Submit करते है ताकि Internet में खोजने वालो को ये जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके|
ये भी पढ़े – Best 20 Personal Business ideas
High Quality Content वो होते है जिसको Google सोचे और Decide करे की इस चीज़ को ज़रूर Share करना चाहिए| ये लोगो के असली सवालो का असली जवाब होता है इसको किसी Business के मकसद से नहीं लिखा जाता है ये वो Content होते है जिसको लोग बहुत आसानी से पढ़ सके और समझ भी सके या उन्हें अपना सके या फिर उनको बताये की चीज़ो को कैसे इस्तेमाल (Use) किया जाता है उनको ये बताया जाये की कैसे कुछ चीज़ो को कहा पाया जा सकता है और इसी के साथ- साथ उनकी Knowledge को भी बढ़ाया जाये|
इसके अलावा ये एक ऐसी Information होती है जिसको लोग अपने जीवन में प्रयोग कर सकते है जिनको वो दूसरो के साथ Share कर सकते है इनको Quote कर सकते है| इसके अलावा भी ये Content अपने आप में पूर्ण हो या Complete Content हो|
इसे ही असली अर्थ में Quality Content + Complete Content कहते हैं|
इसी तरीके से प्रतियेक Blogger को Quality Content बनाना चाहिए जिससे की कंटेंट आसानी से Google में Rank कर पाए और लोगो को पढ़ने में भी आसानी हो|
High Quality Content Kaise Likhe
यदि आप एक Blogger है और आप High Quality का Content तैयार करना चाहते है तो आप हमारे दुवारा दी गयी जानकारी से हाई क्वालिटी का कंटेंट तैयार कर सकते है क्योकि हम आपको नीचे कुछ विशेष जानकारिया प्रदान करने वाले है| जिसकी मदद से आप आसानी से हाई क्वालिटी का कंटेंट तैयार कर सकते है|
सबसे पहले Research करे
आप भले किसी भी Topic पर लिखे और आपको उस टॉपिक की पूरी जानकारिया क्यों न हो लेकिन उस विषय के बारे में आपको थोड़ा Research करना बेहद फायदेमंद साबित होता है क्योकि अधिकतर Blogger सोचते है की मुझे तो इस विषय में सभी जानकारिया प्राप्त है फिर मुझे रिसर्च करने की किया ज़रूरत है लेकिन आपको बता दे की ऐसा नहीं है समय काफी जल्दी से आगे बढ़ रहा है नए -नए Updates आते रहते है हो सकता है कई बार ऐसा होता है की आपके दिमाग में वो अहम Point नहीं होते है जो रिसर्च करनेके बाद आपको ध्यान आ जाते है|
ये भी पढ़े – Business Account कैसे खोले?
Research करने से आपको Idea हो जाता है की इस Keywords से जो Post Top में Rank कर रही है उनका Content कैसे है इससे आपको उनसे बेहतर कंटेंट तैयार करने में मदद मिलेगी जिससे आपके Top में आने के Chance बढ़ते है इसलिए आप ब्लॉग बनाने से पहले 15 – 20 Minute का Time Research को आवश्य दे|
खुद को एक Visitor मान कर Post लिखे
बहुत से ऐसे नए Blogger होते है जो SEO के कुछ बेसिक पॉइंट सीखते है और समझते है की High Quality Content कैसे लिखा जाता है लेकिन असल बात ये होती है की वो लोग केवल SEO करने के चक्कर में ही उलझ कर रह जाते है वो लोग अपनी पोस्ट को कुछ इस तरीके से तैयार करते है की जैसे वो पोस्ट सिर्फ Google के लिए लिख रहे है जबकि वो शायद नहीं जानते के आपकी पोस्ट Visitors को पढ़नी है ना की गूगल को इसलिए विज़िटर्स के लिए पोस्ट लिखे और अपनी पोस्ट को तैयार करके Publish करने से पहले एक बार खुद ज़रूर पढ़े इससे आपको अपनी पोस्ट में रहने वाली को भी पूरा कर सकेंगे जिससे आपकी पोस्ट एक प्रकार की पूर्ण गुणवत्ता वाली पोस्ट बन जाएगी इसके बाद आप अपनी पोस्ट को पूरे अधिकार के साथ पोस्ट करे|
विषय की गहरायी में जाये
जब भी कोई व्यक्ति Post लिखता है तो वो उस पोस्ट को जल्दी पूरा करने की कोशिश करता है लेकिन पोस्ट बनाते वक़्त जल्दी करने से हमारा आर्टिकल अधूरा सा लगता है जल्दी करने से हमारे आर्टिकल में कुछ ऐसे अहम Points छूट जाते है जिनको Explain करना ज़रूरी होता है लेकिन जल्दी के चक्कर में हम उसको Explain नहीं कर पाते है|
जैसा की हमने आपको अभी बताया की High Quality Content क्या है और आप जान ही गए होंगे की एक Quality Article वही होता है जिसमे Complete Information दी गयी हो यानि उस आर्टिकल में सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक कवर किया गया हो अपने आर्टिकल के माध्यम से आप Visitors को Point to Point समझाये कंटेंट ऐसा लिखे जिसको पढ़ने के बाद Visitors को कोई अधूरापन सा ना लगे कंटेंट पढ़ने के बाद उसको लगे की वो जिस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता था वो जानकारी उसको मिल गयी है|
आपको बता दे की नार्मल जानकरी तो सब अपने अपने आर्टिकल में देते है ही लेकिन आप अपने Article में Topic को थोड़ा अधिक गहराई से लिखे यानी आपका कंटेंट एक Detailed Content होना चाहिए|
छोटे छोटे Paragraph में लिखे
बहुत Blogger ऐसे होते जो बहुत बड़े- बड़े Paragraph में लिखते है जिससे Visitors को पढ़ने में परेशानी होती हैं शायद आप जानते होंगे की Blogging में Readability नाम की एक चीज़ होती है जो Ranking के लिए एक महवपूर्ण फैक्टर है यदि आप अपनों पोस्ट में बड़े बड़े पेराग्राफ लिखते है तो इससे आपकी पोस्ट देखने में तो भद्दी लगेगी ही और User Experience भी खराब होगा छोटे -छोटे Paragraph में लिखी हुई Post के अच्छे Rank होने के Chance अधिक होते है|
दुसरे Bloggers से थोड़ा अलग लिखने की कोशिश करे
अधिकतर New Blogger भले ही खुद को Experts समझते है लेकिन उनको ये idea नहीं होता है की High Quality Content कैसे लिखे भले ही वो नए ब्लॉगर Technically Blogger को कितना ही समझले लेकिन सबसे Main चीज़ कंटेंट होता है आपको बता दे की अधिकतर Blogger ऐसे होते है जो Copy Paste वाला कार्य कर रहे है और कुछ ऐसे होते है जो Google में पहले Page पर Post होती है उसी में थोड़ा चेंज करके पोस्ट को Publish करदेते है लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसा Content High Quality Content नहीं बल्कि Low Quality Content Category में भी नहीं आता है|
यदि आप इस प्रकार से कार्य करते है तो तो भले ही इस काम में कितना भी टाइम लगा ले लेकिन आप sucess नहीं हो पाएंगे क्योकि Blogging का मतलब होता है खुद के विचार और ज्ञान को लोगो में पेश करना|
अपने आर्टिकल को Unique बनाने की कोशिश करे अपनी knowledge Language और writing skills के अनुसार तैयार करे आप अपनी Post में कुछ special points या Additional Information Add करे इस प्रकार से तैयार किया गया Article High Quality Cntent की Category में आता है
ये भी पढ़े – बिज़नेस विज्ञापन क्या होता है?
Heading का Use आवश्य करे और सही प्रकार से करे
अपनी पोस्ट में Heading का Use इस लिए क्या जाता है ताकि Post में अलग अलग Topic को अलग अलग Points में बताया जा सके इससे आपकी पोस्ट एक Prepaid Article की तरह नज़र आने लगती है|
आप अपनी Heading में अपने उन Keywords का इस्तेमाल करे जिनको आप रैंक करना चाहते है| आपका जो भी Main Focus Keyword है उसको H2 Heading में Add ज़रूर करे क्योकि Google अधिकतर उन्ही Keywords पर अधिक Focus करता है जो Heading में शामिल कए गए होते है
लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखन रखना होता है की headings का use सही तरीके से करे क्यों blogger ऐसे होते है जो अपनी Heading को H2 Heading में ही रखते लेकिन ऐसा करना गलत है Topic की Importance के हिसाब से Heading का Use करे
Blog Post का SEO सही प्रकार से करे
सभी नए Blogger एक बात जान ले की SEO करना बहुत ज़रूरी होता है लेकिन केवल SEO के चक्कर में उलझ कर अपनी पोस्ट को खराब कर देना गलत है हाँ Basic SEO करना ज़रूरी है ताकि Google समझ सके की आपकी Post का main keywords क्या है और उसके अलावा इसे किन -किन Keywords पर कहा कहा Rank करना चाहिए पोस्ट में अपने Main Keywords को कहा कहा Rank करना है इस बात को आप अच्छे तरीके से सीख ले|
इसके अलावा हमे अपनी पोस्ट में और भी Keywords को Use करना है ताकि हमारी Post उन Keywords से भी Google पर Show हो और हमे अधिक Organic Traffic मिले|
Conclusion –
दोस्तों यह था आज का हमारा आर्टिकल High Quality Content Kya Hai आशा है की आज की सभी जानकारी आपको पसंद आयी होगी यदि आप भी एक Blogger है तो आपको हाई क्वालिटी कंटेंट के बारे में सभी जानकारी होना ज़रूरी है यही कारण है की इस आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको सभी विस्तरपूर्वक जानकारिया प्रदान की यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है और आसानी से High Quality Content लिख सकते है लेकिन अगर हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके ज़रूर बताये और अगर आज की सभी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आर्टिकल को शेयर ज़रूर करे|