दोस्ती करने का तरीका और टिप्स, किसी को भी अपना दोस्त बनाने का तरीका

0

दोस्त और दोस्ती दोनों ही हमारे जीवन के लिए जरूरी होते है। जीवन में दोस्ती के पल जिंदगी भर याद रहते है। अपने दोस्तों के साथ समय बिताने पर समय का पता ही नहीं चलता है।

लेकिन दोस्त को बनाना होता है। दोस्ती करने का तरीका भी होता है जिसे किसी को भी अपना दोस्त बनाया जा सकता है।

किसी से दोस्ती करने के लिए काफी कुछ करने के जरूरत तो नहीं होती है लेकिन किसी से दोस्ती करने के लिए कुछ खास भी करना होता है।

चलिए इस पोस्ट में हम दोस्ती करने के तरीके को जानते है।

हम काफी बार यह भी सुनने को मिलता है कि दोस्ती अच्छी भी होती है और दोस्ती बुरी भी होती है। दोस्ती अच्छी होना का कारण दोस्त ही होते है और दोस्ती बुरी होने का कारण भी दोस्त ही होते है।

हम जैसे व्यक्ति को भी अपना दोस्त समझेंगे हमारी दोस्ती का अंत उसी प्रकार का होगा। दोस्त तो बहुत से होते है लेकिन हमें कभी ऐसे लोग से भी दोस्ती करना होता है हमारे दोस्त नहीं होते है।

ऐसे समय में दोस्ती करने का तरीका पता होना चाहिए।

यह भी पढ़े: अच्छे दोस्तों की पहचान क्या होती है?

dosti karne ka tarika
dosti karne ka tarika

जीवन में अन्य रिश्तो के तरह ही दोस्ती का भी रिश्ता होता है। लेकिन अन्य रिश्ते हमारे लिए खुद ही बन जाता है लेकिन दोस्ती का रिश्ता हम खुद बनाते है। इस दोस्ती का रिश्ता हम उसी से बनाते है जिससे दोस्ती का रिश्ता बनाने को हमारा मन चाहता है।

दोस्ती करने के लिए बात करना शुरू करें

किसी लड़की या लड़के से दोस्ती करने से पहले उनसे बात करना जरूरी होता है। दोस्ती की शुरुआत बात से ही होती है।

जब आप बात करेंगे तो आप अपनी जानकारी, सोच दूसरे के साथ साझा करेंगे और दूसरे अपनी जानकारी और सोच आपके साथ साझा करेंगे।

इस तरह से आप कुछ समय में ही दोस्त और कुछ समय के बाद अच्छे दोस्त बन सकते है। आप जितना ज्यादा खुद के बारे में बताएंगे और दूसरे के बारे में जानेगे। उतना जल्द दोस्ती कर सकते है।

यह भी पढ़े: बात करने का तरीका हिंदी में

दोस्ती करने के लिए अपने बारे में बताये

अच्छी दोस्ती करने और अच्छे दोस्त बनने के लिए यह अपने बारे में बताये। जब भी किसी दूसरे से आप दोस्ती करना चाहते है।

चाहे वह कोई लड़की हो या फिर कोई लड़का उन्हें अपने बारे में बताये। आप कौन है? आप क्या करने चाहते है? आप किसी चीज के बारे में कैसे सोचते है? आदि।

यह सब दूसरो को बताये और उनके बारे में भी जाने। आसान शब्दों में आप जो भी अपने बारे में बता सकते है। वह सब कुछ अपने नए दोस्त से बताए।

आपकी सोच और आदत सामने वाले से जितना ज्यादा मिलेगा, आप की दोस्ती उतनी ही अच्छी और गहरी बन जाएगी।

दोस्ती के काबिल बने

किसी से भी दोस्ती करने से पहले दोस्ती करने का काबिल बने। तभी आप किसी से भी दोस्ती कर सकते है।

अगर आप एक लडके है और किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते है तो पहले काबिल बनने की कोशिश करे।

जब आप काबिल हो जाएगे तो सभी आप से दोस्ती करने आने आएगे।

एक काबिल इंसान से सभी दोस्ती करने के लिए आते है, पर एक नाकाबिल से कोई भी दोस्ती नहीं करता है।

दोस्ती करने के लिए motivation रखे

किसी से दोस्ती करना कोई मुश्किल काम नहीं होता है। लेकिन काफी बार ऐसा भी होता है कि किसी से दोस्ती करने में काफी हिम्मत की जरूरत होती है।

जैसे एक लड़के को जिसने कभी किसी लड़की से दोस्ती ना किया हो, उसे किसी लड़की से दोस्ती करने में काफी हिम्मत की जरूरत होती है।

इसलिए दोस्ती करने के लिए motivation रखना भी जरूरी बन जाता है।

कुछ समय एक साथ बिताये

दोस्ती किसी से भी तुरंत नहीं होती है। दोस्ती करने के लिए कुछ समय की जरूरत होती है। दोस्ती करने के लिए एक साथ कुछ समय बिताने से कोई भी एक दूसरे के दोस्त बन जाते है।

खुदा ने हमें ऐसा ही बनाया है कि एक साथ कुछ समय रहने से कोई भी किसी का दोस्त बन जाता है।

अगर आप भी किसी से दोस्ती करना चाहते है तो आप जिस व्यक्ति के साथ भी दोस्ती करना चाहते है उनके साथ कुछ समय बताये।

इसके बाद आप दोनों खुद ही दोस्त बन जाएगे।

दोस्ती करने के लिए अपनी बात को कहानी के साथ बताये

दोस्ती करने के लिए बात करना जरूरी होता है। लेकिन बात करने का भी दो प्रकार होता है। एक जो सौ बात की एक बात कह देना।

वही बात करने का दूसरा प्रकार होता है कि अपने बात को लम्बा कर के बताना साथ ही अपने बात को काफी दिलचस्पी के साथ बताना। दूसरे शब्दों में बात को कहानी के तरह बताना।

दोस्ती करने के लिए बात को कहानी के तरह बताना अच्छा होता है। जिससे आपके सामने वाला व्यक्ति जिससे आप दोस्ती करना चाहते है।

वह आपके साथ काफी जुड़ जाता है। वह आपके बताये बात को लम्बे समय तक याद रख पाता है।

यह भी पढ़े: अच्छा बोलने का टिप्स और तरीका

दोस्ती करने के लिए किसी को ज्यादा मजबूर ना करे

किसी से भी दोस्ती करने या ना करने का अधिकार हमारे हाथ में होता है। हम जिसे चाहे अच्छा दोस्त माने और जिसे अच्छा दोस्त ना माने।

आसान शब्दों में हम जिससे चाहे उससे दोस्ती करें और जिससे चाहे दोस्ती न करें। हमें इसके लिए कोई दबाव नहीं बना सकता है।

ठीक इसी प्रकार से किसी अन्य व्यक्ति का भी अधिकार है कि वह हमें अपना दोस्त माने या फिर हमें दोस्त ना माने।

अगर ऐसा होता है कि कोई आपको अपना दोस्त नहीं मनाता है तो आप उसको दोस्ती करने के लिए मजबूर ना करे।

दोस्ती करने के लिए दोस्त को हसाए

दोस्ती एक अनोखा रिश्ता होता है। यह दोस्ती कभी हसाता है तो कभी रूलाता है। दोस्ती करने के लिए अपने दोस्त जिससे आप दोस्ती करना चाहते है उसे कभी-कभी हँसाने की कोशिश भी करे।

आपके एक पल के हसाने को आपका दोस्त जीवन भर आपको याद रखेगा।

दोस्त की जरूरी काम और तारीख को याद कर ले

दोस्ती करने में तारीख और जरूरी बात को याद करना कम समय में ही दोस्ती करवा देते है। हमारे जीवन में काफी कुछ काम होता है और काफी ऐसे तारीख भी होती है जिसको हम याद रखना चाहते है।

लेकिन जब हमें कोई और हमारे काम को याद दिलाता है या फिर कोई तारीख याद करवाता है तो हम उसे सबसे ज्यादा पसंद करने लगते है।

ठीक उसी तरह से आप जिस व्यक्ति से दोस्ती करना चाहते है उस व्यक्ति के मुख्य काम और तारीख को याद कर ले।

जैसे की जन्मदिन को याद रखे और उन्हें याद करवाए। इस दोस्ती करने के तरीके से अच्छी दोस्ती हो सकती है।

यह भी पढ़े: दूसरों को खुश कैसे रखे

तारीफ करें

किसी को भी उसकी तारीफ सुनना पसंद होता है। लेकिन तारीफ सच्ची और अच्छी होनी चाहिए। जिस को भी आप अपना दोस्त बना चाहते है या जिससे भी दोस्ती करना चाहते है।

उनकी तारीफ करते रहे। उनकी तारीफ बिल्कुल सच्ची करे। इस तरीके से आप किसी व्यक्ति को अपना दोस्त बना सकते है।

दोस्ती करना किसी के लिए बहुत कठिन लगता है। लेकिन किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने आना चाहिए। तभी हम इस जीवन को सुंदर बना सकते है।

दोस्ती हमारे जीवन को स्वर्ग बना देती है। यहाँ पर हमने दोस्ती करने का तरीका (way to be friends in hindi) जाना.

यह भी पढ़े: दूसरों की तारीफ करने का तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here