मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ, पात्रता व कार्यान्वयन प्रक्रिया

0

Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana:- हमारे देश मे अधिकतर नागरिक ऐसे है। जो बिमार रहते है लेकिन दवाई खरीदने की क्षमता नही रखते है। क्योकिं गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर होने की वजह से वह दवा नही खरीद पाते है। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजना परियोजनाओं का संचालन किया जाता है। ताकि ऐसे नागरिको को अधिक से अधिक नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा सके। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ की गई है। इसका नाम Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana 2023 है। इसके माध्यम से नागरिको को नि:शुल्क औषधिया मुहैया करायी जाती है। प्रिय मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगें। आप इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े।

Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana 2023

Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने मु्ख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरूआत की गई है। इसका संचालन चिकित्सा एंव परिवार कल्याण कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना को राजस्थान सरकार ने 2 अक्टूबर 2011 को लॉन्च किया था। इसके माध्यम से सरकारी अस्पतालो मे आने वाले आंतरिक व वांह्य रोगियो के नाम आवश्यक दवा सूची मे शामिल कर नि:शुल्क औषधियां उपलब्ध करायी जाएगी। Nishulk Dawa Yojana के अन्तर्गत सभी चिकित्सा संस्थानो मे दवा वितरण करने के लिए ज़िला मुख्यालय पर 40 जिला औषधि भण्डार ग्रह स्थापित किये जाएगें। इस औषधि सूचि मे 713 प्रकार की दवाईयां 181 सर्जिकल एंव 77 सूचर्स को सम्मेलित किया गया है। निशुल्क दवा योजना के माध्यम से 971 औषधिया नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा वाह्य रोगियो को लिए दवा वितरण केन्द्र ओपीडी के समय के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। इमरजेंसी मरीज़ो के लिए दवा की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित की गई है।

आयुष्मान भारत योजना

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना 2023 की जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Nishulk Dawa Yojana
आरम्भ की गईराज्य सरकार द्वारा।
राज्यराजस्थान।
कब लॉन्च की गई2 अक्टूबर 2011 में
वर्तमान वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के नागरिक।
उद्देश्यनि:शुल्क दवाईयां मुहैया करवाना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://jankalyan.rajasthan.gov.in/

Nishulk Dawa Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क दवा मुहैया कराना है। राज्य के वह नागरिक जो गरीब व आर्थिक रूप कमज़ोर होने के कारण दवा नही खरीद सकते है। कई बार ऐसे नागरिको कि पैसो के अभाव समय पर दवा न मिलने के कारण गम्भीर बीमारी के चलते मृत्यु तक हो जाती है। इस सब को ध्यान मे रखते हुए राजस्थान सरकार ने Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana को आरम्भ किया है। जिससे राज्य का कोई भी जरूरतमंद नागरिक पैसो के अभाव मे दवा से वंचित नही रहेगा। ऐसे नागरिको को अब दवाई मुफ्त प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से नागरिको को समय पर औषधी सुनिश्चित की जा सकेगी। और उनके स्वास्थ्य मे सुधार होगा। नि:शुल्क दवा योजना के अन्तर्गत 24×7 घंटे दवाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।

मुख्यमंत्री नि:शु्ल्क दवा योजना के लाभ एंव विशेषताएं

  • Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana को राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है।
  • राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग इसका संचालन करेगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत सरकारी चिकित्सालयों मे आने वाले आंत्ररिक व वाह्य रोगियों को औषधि सूची मे नाम शामिल कर औषधिया नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
  • इस सूचि मे 713 प्रकार की दवाईयां, 181 सर्जिकल एंव 77 सूचर्स को सम्मिलित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को 2 अक्टूबर 2011 को लॉन्च की गई थी।
  • राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानो मे दवा वितरण करने के लिए जिला मुख्यालय पर 40 जिला औषधि भंडार ग्रह की स्थापना की जाएगी।
  • नि:शुल्क दवा योजना के माध्यम से लगभग 971 औषधियां नि:शुल्क मुहैया करायी जाएगी।
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन का गठन केन्द्रीय एजेंन्सी के रूप मे चिकित्सा विभाग एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए दवाई सर्जिकल एंव सूचर्स के क्रय हेतु किया गया है।
  • अगर किसी कारणवश दवाईया उपलब्ध नही है। तो इस स्थिति मे राज्य चिकित्सालय की मागं के अनुसार स्थानीय क्रय कर दवाईयां उपलब्ध करायी जाएगी।
  • Nishulk Dawa Yojana के माध्यम से आन्त्रिक व इमरजेंसी मरीजों के लिए 24 घण्टे दवा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • वाह्य रोगियो के लिए दवा का वितरण केन्द्र ओपीडी के समय अनुसार उपलब्ध करायी जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक वाह्य या आन्त्रिक रोगी की सूची मे शामिल होना चाहिए।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • शुल्क की रशीद।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नम्बर।

Jan Suchna Portal Rajasthan

Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले नज़दीकी चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के कार्यालय जाना होगा।
  • आपको वहां से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म मे पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, आयु, मोबाइल नम्बर, आदि दर्ज करना है।
  • अब अपने सभी दस्तावेज़ो को इस फॉर्म के साथ संलग्न करने है।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म कार्यालय मे ही जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना मे आवेदन कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

विभाग- चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग राजस्थान।

फोन नम्बर- 9887027251

FAQs

Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana क्या है?

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के माध्यम से सरकारी अस्पतालों मे आने वाले आंतरिक व वांह्य रोगियो के नाम आवश्यक दवा सूची मे शामिल कर नि:शुल्क औषधियां उपलब्ध करायी जाएगी।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना को कब शुरू किया गया है?

इस योजना को राजस्थान सरकार ने सबसे पहले 2 अक्टूबर 2011 को शुरू किया गया था।

राजस्थान फ्री दवा योजना कितनी दवाईयां फ्री दी जाएगी?

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana के अन्तर्गत 713 आवश्यक दवाईयां तथा 121 सर्जिकल दवाईयां तथा 77 सूचर्स दवाईयों को शामिल किया गया है। सब मिलाकर लगभग 971 दवाएं स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here