प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, PM Awas Yojana Form

0

Pradhan Mantri Awas Yojana:- हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जून सन् 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया था। इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेघर, कच्चे घरों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को खुद का पक्का घर उपलब्ध करवाना है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को दो भागों में बांटा गया है। इस योजना का पहला भाग- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और दूसरा भाग-प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना है। जिसके माध्यम से 31 मार्च सन् 2022 तक देश में 4 करोड़ पक्के घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन पात्रता योग्य आवेदकों को पक्का मकान बनाने हेतु लोन प्रदान किया जाता है जिस लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। यदि आप यह जानने के इच्छुक हैं कि सरकार द्वारा Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 के अधीन किस वर्ग को कितना लोन मुहैया करवाया जाता है और उस लोन पर कितनी सब्सिडी प्राप्त होती है तो हमारिस लेख को ध्यानपूर्वक अंततक पढ़ें और जाने PMAY 2023 से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023

भारत में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन EWS,LIG एवं MIG Group Income से संबंध रखने वाले परिवारों को लाभ दिया जाता है।  PMAY में शहरी कार्यक्षेत्र द्वारा 58 लाख पक्के घर और  ग्रामीण कार्यक्षेत्र द्वारा 2.52 करोड़ पक्के घर बना कर तैयार किये जा चुके हैं। पहले पीएमएवाई -शहर की लाभ प्रदानता का समय 31 मार्च सन् 2022 निर्धारित किया गया था। जो अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। इस प्रकार अब शहरी इलाकों के पात्रता योग्य परिवार 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन घर निर्माण हेतु सीएलएसएस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की लाभ प्रदान करने का समय भी 31 मार्च था जो कि अब केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 2.95 करोड़ घरों के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 द्वारा आने वाले समय में देश के लगभग सभी बेघर, कच्चे घरों , झुग्गी- झोपड़ियों या सड़क के किनारे रहने वाले गरीब लोगों को खुद का पक्का मकान प्रदान करके प्रधानमंत्री मोदी जी के हाउसिंग फॉर ऑल का मिशन पूर्ण हो सकेगा।

PMAY List 

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) ऑनलाइन फॉर्म पर यहाँ उपलब्ध हैhttps://pmaymis.gov.in/
लाभार्थी की श्रेणियांEWS, LIG, MIG-I, MIG-2
EWS और LIG के लिए PMAY ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2024
MIG के लिए PMAY ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2024
PMAY ऑनलाइन फॉर्म के प्रकारआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Sections )  निम्न आय समूह (Low Income Group) मध्यम आय समूह- I (Middle Income Group – I) मध्यम आय समूह- II (MIG- II)

Pradhan Mantri Awas Yojana के उद्देश्य

  • PMAY का मुख्य और महत्वपूर्ण उद्देश्य प्राइवेट डेवलपर्स की सहायता से झुग्गी-झोपड़ियों का पुनर्वास कराना है।
  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना द्वारा गरीबों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा देना भी मुख्य उद्देश्यों के अंतर्गत आता है।
  • सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की साझेदारी में अच्छे और पक्के मकानों का निर्माण करना है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर, कम आय वाले और निम्न आय वर्ग के परिवारों को उनका खुद का पक्का घर बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना है।
  • हमारे देश के गरीब परिवारों की इस समस्या का समाधान करने हेतु प्रधानमंत्री जी ने Pradhan Mantri Awas Yojana को शुरू किया है।
  • PMAY के अधीन पात्र परिवारों को पक्के घर निर्माण करने के लिए ‌बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाया जाता है।
  • Pradhan Mantri Awas Yojana की इस लगातार मेहनत से हमारा देश एक कदम आगे की ओर ज़रूर बढ़ेगा।

Free Silai Machine Yojana

पीएमएवाई के तहत लाभान्वित राज्यों ‌ का विवरण

राज्य का नामलाभान्वित शहर एवं कस्बों की संख्या
छत्तीसगढ़100
उड़ीसा26
राजस्थान15
झारखंड15
उत्तर प्रदेश13
महाराष्ट्र13
पश्चिम बंगाल57
उत्तराखंड57
हरियाणा38
गुजरात45
केरल52
कर्नाटक95
जम्मू कश्मीर19
तमिलनाडु65

Pradhan Mantri Awas Yojana के भाग

केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना 2023 को दो भागों में विभाजित किया गया है। जो निम्न प्रकार है।

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G):

भारत देश में इस योजना को इंदिरा आवास योजना के नाम से संचालित किया गया था। जो बदल कर सन् 2016 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना रखा गया। PMAY-G के अधीन देश के रूलर एरिया के कच्चे घरों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का घर और अन्य सुविधाएं जैसे- बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता, पानी की सुविधा और शौचालय आदि बनाकर प्रदान किया जाता है।

  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY-U)-

देश के अर्बन एरिया यानी शहरी इलाकों के नागरिकों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 4331 शहर एवं निकायों को चुना गया था। PMAY-U  को देश में 3 फेज में लागू किया गया है।

  • पहला फेज-  पहले फेज के अंतर्गत देश के 100 चयनित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 1अप्रैल 2015 से लेकर मार्च 2017 तक PMAY का संचालन किया गया था।
  • दूसरा फेज  इस फेज में अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2019 तक 200 शहरों को कवर किया गया था।
  • तीसरा फेज तीसरा फेज अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2022 तक शेष बचे शहरों को कवर किया गया है। लेकिन अब इस तीसरे फेज की अवधि को बढ़ा कर 30 सितंबर 2022 तक कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता 2023

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पति, पत्नी और अविवाहित बेटियां/बेटे हो सकते हैं।
  • लाभार्थी के पास पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • पूरे भारत में उसके या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर घर नहीं होना चाहिए।
  • किसी भी वयस्क को भले ही उसकी विवाह हुआ हो या नहीं, पूरी तरह से एक अलग परिवार माना जा सकता है।

आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता मानदंड

विवरणEWSLIGMIG IMIG II
कुल आय3 लाख रुपये तक3 -6 लाख रुपये6 -12 लाख रुपये12 -18 लाख रुपये
अधिकतम ऋण अवधि20 साल20 साल20 साल20 साल
अधिकतम आवासीय इकाई कालीन क्षेत्र30 वर्ग मीटर।60 वर्ग मीटर।160 वर्ग मीटर।200 वर्ग मीटर।
सब्सिडी के लिए स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि6 लाख रुपये6 लाख रुपये9 लाख रुपये12 लाख रुपये
सब्सिडी6.50%6.50%4.00%3.00%
ब्याज सब्सिडी की शुद्ध वर्तमान मूल्य (NPV) छूट दर की गणना के लिए (%)9.00%9.00%9.00%9.00%
अधिकतम ब्याज अनुदान राशि2,67,280 रुपये2,67,280 रुपये2,35,068 रुपये2,30,156 रुपये

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Pradhan Mantri Awas Yojana Statistics

मकान स्वीकृत112.52 लाख
मकान ग्राउंडेड80.2 लाख
मकान पूर्ण48.02 लाख
केंद्रीय सहायता प्रतिबद्ध1.81 लाख करोड़
केंद्रीय सहायता द्वारा जारी95777 करोड़
कुल निवेश राशि7.35 लाख करोड़

PMAY Yojana 2023 के लाभार्थी

  • PMAY योजना के अधीन लाभार्थियों में मुख्यतः निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं।
  • मध्यम आय समूह (MIG I) जिनकी वार्षिक आय 6 -12 लाख रुपये के बीच है।
  • मध्यम आय समूह (MIG II) जिनकी वार्षिक आय 12 -18 लाख रुपये के बीच है।
  • कम आय वाले समूह (LIGs) जिनकी वार्षिक आय 3 -6 लाख रुपये के बीच है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है।
  • जबकि LIG और MIG के लाभार्थी केवल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना हेतु पात्र हैं। 
  • EWS के लाभार्थी पूरी सहायता के पात्र हैं।
  • योजना के अधीन  LIG या EWS लाभार्थी बनने के लिए आवेदक को आय प्रमाण के समर्थन में हलफनामा देना महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 के कितने घटक है

चार घटक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रदर्शित किया गया है। जिनके माध्यम से देश भर में इस योजना का संचालन किया जा रहा है। जो निम्नलिखित है।

  • इन-सीटू स्लाम पुनर्वास देश में झुग्गियों वाले स्थानों पर रहने वाले पात्र परिवारों को दूसरी जगह घर मुहैया करवाकर झुग्गी झोपड़ियों को औपचारिक रूप से शहरी क्षेत्र में लाना है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को घर के लिए ₹100000 भी दिए जाएंगे।
  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी-   इसके द्वारा ‌देश में गृहणी के नाम पर नए मकानों के निर्माण या पुराने मकानों की मरम्मत करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर ₹600000 से लेकर ₹1200000 तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस लोन पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। यह घटक समाज के कमजोर वर्ग के लिए किफायती आवास को बढ़ावा देता है।
  • सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के साथ भागीदारी में किफायती आवास  इस घटक के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंध रखने वाले परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से 1.5 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश इस तरह की आवास योजना को विकसित करने के लिए अपनी एजेंसियों या निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी कर सकते हैं।
  • लाभार्थियों के नेतृत्व वाले व्यक्तिगत घर निर्माण के लिए सब्सिडी-   यह घटक उन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले परिवारों की आवास आवश्यकता को पूरा करता है जो अन्य तीन घटक के तहत ‌ आवास योजना 2023 का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इस घटक के तहत लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नए घर बनाने या पुराने घर की मरम्मत करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • उसके बाद मेन्यू पेज पर ‘नागरिक आकलन‘ (Citizen Assessment) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘ऑनलाइन आवेदन‘ (Apply Online) को चुनना होगा।
  • यहां आपको चार विकल्प दिखाई देंगे। 
  • अपनी जरुरत के हिसाब से विकल्प को चुन लें।
  • उसके बाद PMAY 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए In Situ Slum Redevelopment (ISSR) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अगले पेज पर पूछे गए आधार नंबर और नाम के विवरण को सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपने आधार विवरण को वेरीफाई करने के लिए ‘Check‘ पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके अगले पेज पर आपको डिटेल दिखाई देगी (Format A) इस फॉर्म में आपको डिटेल्स डालनी होगी है।
  • इसमें सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।  
  • उसके बाद आपके राज्य से लेकर आपके एड्रेस जैसी कई तरह की जानकारी भरनी होगी। 
  • पीएमएवाई 2023 के लिए सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा डालें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  • इस प्रकार आपका पीएमएवाई((PMY) 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे खोजें?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची में अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको PMAY लाभार्थी सूची की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब स्टेटस देखने के लिए ‘सबमिट’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे महत्वपूर्ण ग्रामीण विकास योजनाओं में से एक रही है।
  • यदि आप इस योजना के अधीन घर लेना चाहते हैं और इस योजना के पात्र हैं, तो वार्षिक लाभार्थी सूची जरुर देखें।

PMAY 2023 के लिए आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

निम्नलिखित स्टेप्स द्वारा आप PMAY 2023 के लिए आवेदन की स्थिति को आसानी सेदेख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में दिए गए लिंक को कॉपी और पेस्ट करें। https://pmaymis.gov.in/default.aspx
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आ जायगा।
  • यहां आपको टॉप पर सिटीजन असेसमेंट (Citizen Assessment) विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित विभिन्न विकल्पों में से मेन्यू में सबसे नीचे ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस (Track Your Assessment Status) के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप PMAY आवेदन की स्थिति को दो तरीकों से देख सकते हैं:
  • विकल्प 1: असेसमेंट आईडी के द्वारा 
  • विकल्प 2: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके
  • विकल्प 1 :
  • असेसमेंट आईडी से PMAY आवेदन का स्टेटस देखें
  • यहां आपको PMAY आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए असेसमेंट आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होग
  • विकल्प 2 :
  •  नाम और मोबाइल नंबर के द्वारा PMAY आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देखें
  • सबसे पहले आपको ‘नाम, पिता का नाम और आईडी प्रकार द्वारा’ विकल्प को चुनना होगा।
  • उसके बाद अपने राज्य, शहर, जिला, पिता का नाम, आईडी प्रकार (आधार या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आदि) जैसे विवरण को दर्ज करना होगा। 
  • अब आपको अपने द्वारा चुने गए आईडी प्रकार का विवरण अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ डालना होगा।

इन प्रक्रियाओं द्वारा आप PMAY 2023 के लिए आवेदन की स्थिति को आसानी पूर्वक देख सकते हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आपको सीएससी कार्यालय जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदन पत्रमे पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • अब आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को अटैच कर लें।
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र सीएससी कार्यालय में जाकर जमा कराना होगा।
  • इस प्रकार आप PMAY 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PMAY Helpline Number

आज के हमारे इस लेख द्वारा आपको प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर द्वारा संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है।

  • +011-23060484
  • +011-23063285
  • +011-23061827
  • +011-23063620
  • +011-23063567

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here