Rajasthan Gramin Olympic Khel:- राजस्थान सरकार द्वारा अपने यहां के ग्रामीण इलाकों में छुपी हुई खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर लाने के लिए Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 को शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह खेल कार्यक्रम 29 अगस्त से प्रदेश में शुरू किया जाएगा। जिसमें लगभग 30 लाख खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे। राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2023 की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा ले सकते हैं यानी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल के बूढ़े नागरिक तक इस योजना के अधीन अपना आवेदन कर सकते हैं। आयोजित होने वाले खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। तो आइए हमारे इस लेख द्वारा आपको Rajasthan Gramin Olympic Khel और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताते हैं। यदि आप इच्छुक हैं तो हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ें।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023
राजस्थान में 29 अगस्त से राज्य में ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन राजस्थान सरकार अपने राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा राज्य में स्थित सभी एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु किया जा रहा है। Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 योजना का संचालन जिला व राज्य, ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से छः प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाएगा। खो खो, शूटिंग बॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस एवं बॉल क्रिकेट जैसे खेल है। कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली सादुलपुर विधायक तथा खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जी को राजस्थान सरकार द्वारा इन खेलो के संचालन की ज़िम्मेदारी प्रदान की गई है।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के बजट के लिए 40 करोड़ रुपये की मंजूरी राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा विवरण की गई है। खेल कार्यक्रमों में सभी उम्र के नागरिक भाग ले सकते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे से लेकर 100 साल के बूढ़े नागरिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस योजना का संचालन जिला, ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल Overview
योजना का नाम | Rajasthan Gramin Olympic Khel |
आरम्भ की गई | राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना |
लाभ | राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों में खेल प्रतिभा को बढ़ाना |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | panchayat.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Gramin Olympic Khel का उद्देश्य
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रतिभापूर्ण एथलीट को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।
- प्रतिभाशाली एथलीट अपनी आर्थिक स्थिति और आयु सीमा के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में असमर्थ होते है।
- राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 को आरंभ करने का निर्णय लिया गया है।
- राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के हर उम्र के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकते है।
- इसके अलावा इस योजना को राज्य सरकार द्वारा इस लक्ष्य से भी शुरू किया गया है।
- राज्य के हर उम्र के नागरिक चाहे वो स्कूल के बालक हो या 100 साल के बुज़ुर्ग को हर कोई इसमें भाग ले सकता है।
- बच्चे अपने छिपे टैलेंट को सबके सामने प्रदर्शित कर सकता है एवं यही इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है।
- इसके ज़रिये से राज्य में पारिवारिक खेल भावना का भी विकास होगा क्योकि इन खेल कार्यक्रमों में चाचा, भतीजे, दादा, पोते एक साथ ही खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है।
ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान के अंतर्गत आयोजित होने वाले खेल
राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किये जाने वाले छः प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। जो निम्न प्रकार हैं।
- वॉलीबॉल
- बॉल क्रिकेट
- टेनिस
- कबड्डी
- खो खो (बालक वर्ग )
- शूटिंग बॉल (बालक वर्ग )
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
Rajasthan Gramin Olympic Khel चार स्तर पर आयोजित किया जाएगा
Rajasthan Gramin Olympic Khelआयोजन को राज्य में 4 स्तर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
- सबसे पहले ग्राम पंचायत पर 29 अगस्त को खेलों का आयोजन किया जाएगा।
- फिर ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा।
- इसके पश्चात 22 सितंबर से 4 दिन तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
- सबसे अंत में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा।
- Rajasthan Gramin Olympic Khel में भाग लेने के लिए 30 लाख खिलाड़ियों ने अपना आवेदन किया है।
- जिसमें 20 लाख पुरुष खिलाड़ी तथा लगभग 10 लाख महिला खिलाड़ी शामिल है।
- आवेदन पत्रों के हिसाब से सबसे ज्यादा 11 लाख खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलने के लिए अपना आवेदन किया है।
प्रतियोगिताओं का नाम | आयोजन की तिथि | अवधि |
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 29-08-2022 | 4 दिन |
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 12-09-2022 | 4 दिन |
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 22-09-2022 | 3 दिन |
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 02-10-2022 | 4 दिन |
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की पात्रता
- इसके अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के बुज़ुर्ग नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र है।
Gramin Olympic Khel आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।

- यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलके विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे- जिला का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, खिलाड़ी का नाम, पता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रक्रिया द्वारा आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अधीन अपना पंजीकरण आसानी से कर सकते हैं।
ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान के तहत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने करीबी ग्राम पंचायत में जाना होगा।
- उसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज करना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
- अब आप अपना आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत के अधिकारी को जमा कर सकते हैं।
- इस प्रक्रिया द्वारा आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
Rajasthan Gramin Olympic Khel मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद आपको मोबाइल ऐप को खोलना होगा ।
- अब आपके सामने ऐप का होमपेज खोलकर आ जाएगा।
- जिस पर आपको एक लॉगइन पेज दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- उसके बाद प्राप्त हुए ओटीपी का उपयोग करके इसे सत्यापित करें ।
- फिर आपको वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- अब आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया द्वारा आप मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अधीन अपना आवेदन कर सकते हैं।
Gramin Olympic khel 2023 की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने मोबाइल ऐप खुलकर आ जाएगी।
- उसके बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इंस्टॉल करने के दौरान मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
- इस प्रक्रिया द्वारा आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 की मोबाइल ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQs
21st January 2023
panchayat.rajasthan.gov.in