राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना: बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही है ₹51000

0

Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana:- हाल ही मे राजस्थान सरकार ने राज्य की गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की बेटियो के कल्याण एंव सहायता के लिए एक योजना की शुरूआत की गई है। जिसका नाम Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana 2023 है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार राज्य की गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार बेटियो के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा कन्या के विवाह के समय 31,000 रूपेय से 51,000 रूपेय तक वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाएगी।

जिससे कि पात्र लाभार्थी आर्थिक सहायता प्राप्त कर बिना किसी वित्तीय समस्या के अपनी बेटी का विवाह संपन्न करा सके। प्रिय मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगें। अगर आप भी राजस्थान राज्य के मूल निवासी है। तो आप इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़े।

Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana

Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana 2023

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एंव अल्पसंख्यक परिवारो की बेंटियो की शादी मे आर्थिक सहयोग देने के लिए आरम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की 18 वर्ष से अधिक की आयु की कन्याओं के विवाह पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana का कार्यान्वयन सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग राजस्थान द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत 31,000 रूपेय से 51,000 रूपेय तक की वित्तीय सहायता राशी उनके विवाह समारोह पर उपलब्ध करायी जाएगी।

राज्य की गरीब परिवार की बेटियो के विवाह करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उपहार के रूप मे यह वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाएगी। जो एक परिवार की केवल दो बेटियो को ही अनुदान राशी का लाभ मिल सकेगा। कन्या शादी सहयोग योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशी सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।

Jan Suchna Portal Rajasthan

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के बारे मे जानकारी

योजना का नामRajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana
आरम्भ की गईराजस्थान सरकार द्वारा।
सम्बन्धित विभागसामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग।
राज्यराजस्थान।
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य की गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की बेटियां।
उद्देश्यगरीब बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rajasthan.gov.in/

Kanya Shadi Shayog Yojana के तहत दी जाने वाली अनुदान राशी

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारो को ही शामिल किया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा अनुदान राशी दिए जाने का विवरण निम्नलिखित है।

  • राजस्थान सरकार द्वारा कन्या शादी सहयोग योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक की आयु की बालिका के विवाह के समय उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप मे 31,000 रूपेय की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए एक परिवार अधिकतम दो कन्याओं को ही लाभान्वित किया जाएगा।
  • Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana के अन्तर्गत आयु सीमा पूरी करने वाली कन्याओं को 41,000 रूपेय वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यदि कन्या हाई स्कूल पास हो।
  • ऐसी कन्याएं जिन्होने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। तो उन सभी कन्याओं को राज्य सरकार द्वारा उनके विवाह होने पर इस योजना के माध्यम से 51,000 रूपेय की वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाएगी।

कन्या शादी सहयोग योजना 2023 का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारी की बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एंव अल्पसंख्यक परिवारो की गरीब बेंटियो को लाभान्वित किया जाएगा। ताकि वह अपनी बेटियों का विवाह बिना किसी वित्तीय समस्या के सम्पन्न करा सके। राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत राज्य की गरीब बेटियो की शादी के लिए 31,000 रूपेय से 51,000 रूपेय तक की वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह आसानी से अपनी बेटियो का विवाह कर सकेगें। इसके लिए उनको किसी पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana के लाभ एंव विशेषताएं

  • राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना को राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है।
  • इसके माध्यम से विवाह पंजीकृत होने की स्थिति मे राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसका लाभ प्राप्त करने के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक और वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष की आयु की लड़की के विवाह पर 31,000 रूपेय की वित्तीय सहायता राशी प्रदान करेगी।
  • यह धनराशी लाभार्थी के सीधे बैंक खाते मे DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विवाह से 1 माहीना पहले और विवाह के अधिकतम 6 माहीने की अवधि तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएगें।
  • Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana के संचालन के लिए जिला आधिकारी के नेतृत्व मे समिति गठित की जाएगी।
  • कन्या शादी सहयोग योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा जब विवाह परिजनो की सहमती की किया जा रहा  हो।
  • Kanya Shadi Shayog Yojana का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही मिल सकेगा।
  • इस योजना का संचालन गठित समिति के द्वारा जिला स्तर पर किया जाएग।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को दी प्राप्त होगा।
  • कन्या की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रूपेय से अधिक नही होनी चाहिए।
  • आवेदक BPL राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • बीपीएल राशन कार्ड।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • विवाह प्रमाण पत्र।
  • बैंक पास बुक।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • मोबाइल नम्बर।

राजस्थान महिला निधि योजना

Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana के अन्तर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana के तहत आवेदन करने के लिए अपने नज़दीकी ई मित्र केन्द्र पर जाना है।
  • वहां से आपको कन्या शादी सहयोग योजना 2023 के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन पत्र मे पूछी गयी सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र ई मित्र संचालक को जमा कर देना है।
  • वह आपको एक रेंफरेंस नम्बर देगा।
  • यह नम्बर आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना है।
  • इस प्रकार आप राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेगें।

सम्पर्क सूत्र

टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर – 1800-180-6127

FAQs

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना क्या है?

Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana के अन्तर्गत राज्य सरकार प्रदेश की अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एंव अल्पसंख्यक वर्ग की गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार बेटियो के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Kanya Shadi Shayog Yojana के तहत कन्या विवाह के लिए कितनी वित्तीय सहायता राशी दी जाएगी?

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 31,000 रूपेय से 51,000 रूपेय तक की वित्तीय सहायता राशी उनके विवाह समारोह पर उपलब्ध करायी जाएगी।

Kanya Shadi Shayog Yojana को कब और किसके द्वारा आरम्भ की गई है?

कन्या शादी सहायता योजना की शुरूआत राजस्थान सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2017 से की गई है।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अन्तर्गत हेल्पलाईन नम्बर क्या है?

इसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-6127 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here